आज पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की पूजा

दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में रही चहल-पहल

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 8:20 PM

कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि व दुर्गा पूजा को लेकर चहल पहल काफी तेज हो गयी है. गुरुवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है. शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों में से पहले रूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जायेगी. इस बीच मां दुर्गा की पूजा अर्चना को लेकर पूजा समिति व साधकों की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विभिन्न क्षेत्रों में पंडाल बनाये जा रहे है. जबकि सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में भी पूजा को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. जिला प्रशासन ने भी शांति एवं आपसी सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने को लेकर दिशा निर्देश जारी करने की तैयारी की है. हालांकि बुधवार को खरीददारी को लेकर बाजारों में काफी चहल पहल रही. श्रद्धालु अपने अपने हिसाब से बाजार करने में जुटे रहे. देर रात तक लोगों ने पूजा अर्चना एवं नवरात्रि को लेकर बाजार करते रहे. उल्लेखनीय है कि अधिकांश लोग नवरात्रि में उपासना करते है तथा मां दुर्गा का पाठ कर करते है. नौ दिनों तक यह क्रम जारी रहता है. इसको लेकर फल व अनुष्ठान से जुड़े सामग्रियों की कीमत में भी वृद्धि हुई है.

आज पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की पूजा

मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री के नाम से जानी जाती है. बताया जाता है कि पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा. नवरात्रि के प्रथम दिन इन्हीं की पूजा और उपासना की जाती है. शक्ति की उपासना के इस पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है. जानकारों की माने तो सर्वप्रथम श्रीरामचंद्रजी ने इस शारदीय नवरात्रि पूजा का प्रारंभ समुद्र तट पर किया था और उसके बाद दसवें दिन लंका विजय के लिए प्रस्थान किया. तब से असत्य पर सत्य व अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व दशहरा मनाया जाने लगा. आदिशक्ति के हर रूप की नवरात्र के नौ दिनों में क्रमशः अलग-अलग पूजा की जाती है. इसके तहत प्रथम शैलपुत्री, द्वितीय ब्रहमचारिणी, तृतीय चंद्रघंटा, चतुर्थ कुष्मांडा, पंचम स्कंदमाता, षष्टम कात्यायनी, सप्तम कालरात्रि, अष्टमी महागौरी व मां दुर्गा की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है. इनका वाहन सिंह है और कमल पुष्प पर ही आसीन होती है.

बाजारों में बढ़ी चहल पहल

शारदीय नवरात्र एवं मां दुर्गा पूजा को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में बुधवार को काफी चहल-पहल रही. शहर के बड़ा बाजार, मंगल बाजार, फलपट्टी, न्यू मार्केट रोड, एमजी रोड, मिरचाईबाड़ी आदि प्रमुख बाजारों में पूजा सामग्री व फल आदि की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ जुटी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version