सहकारिता विभाग की योजनाओं का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

सहकारिता विभाग की योजनाओं का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 8:24 PM

कटिहार सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के सौजन्य से सोमवार को पटना की चर्चित रंग संस्था सूत्रधार के कलाकारों ने किसान सहकारिता चौपाल में नुक्कड़ नाटक सहकारिता का चमत्कार का प्रदर्शन किया. जिला के अमदाबाद के बैदा पैक्स, जंगलटाल पैक्स, लखनपुर पैक्स, बारसोई में शिकारपुर पैक्स, बंशगांव पैक्स, भवानीपुर पैक्स, कोहरा में बंसगरहा पैक्स, फुलबरिया पैक्स, मखदुमपुर पैक्स में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. यह नाटक बिहार कला पुरस्कार से सम्मानित एवं चर्चित निर्देशक नवाब आलम के निर्देशित है. वरिष्ठ रंगकर्मी रामनारायण पाठक के लिखित है. नुक्कड़ नाटक में खाद्यान्न खरीद, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण विपणन योजना, सहकारी बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, पेट्रोल/डीजल आउटलेट, डेयरी सहयाेग समितियां, शहद उत्पादक सहयोग समितियां आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक एवं चर्चा कर किसानों को जानकारी दी गयी. दर्शक के रूप में काफी संख्या में किसान मौजूद थे. इस अवसर पर विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version