प्लास्टिक से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से कराया अवगत

प्लास्टिक फ्री डे अवसर पर निगम की ओर से किया गया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 11:00 PM

कटिहार. प्लास्टिक फ्री डे तीन जुलाई को पूरे विश्व में मनायी जाती है. इस अवसर पर पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर एक दूसरे को जागरूक करते हैं. इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम की मेयर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में शहीद चौक तक पैदल जारूकता यात्रा की गयी. पैदल यात्रा जागरूकता यात्रा निगम कार्यालय से निकलकर शहीद चौक, नगर थाना, श्यामा टॉकिज होते हुए मंगल बाजार तक पहुंची. इसमें विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, उपमेयर मंजूर खान, एसडीओ अमर कुमार झा, कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह, सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी, नगर प्रबंधक विनय कुमार, प्रधान सहायक परवेज सलीम, स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, एनयूएलएम के अजीत पांडेय, नूर अली, संतोष कुमार, टाउन प्लानर इकरा फातिमा, अभिषेक कुमार जिम्मी, रामकुमार भारती, आदित्यनाथ झा समेत एनयूएलएम के कर्मचारियों ने भाग लिया. इस दौरान मेयर उषा देवी अग्रवाल ने आमजनों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर जागरूक किया. उन्होंने प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक ही है कि मिट्टी के अंदर नष्ट करने के वषों बाद नष्ट नहीं होता है. यही कारण है कि पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाता है. विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान, बीमारी स्वास्थ्य पर असर, पर्यावरण पर इसके दुष्प्रभाव की जानकारी दी. प्लास्टिक सिंगल यूज बैन है. इसके बदले आमजनों को पेपर थैली का उपयोग करने पर बल दिया गया. इस दौरान मेयर उषादेवी अग्रवाल, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा कई दुकानदारों को जूट की थैली भेंट की गयी. समाज के कई अन्य लोगों ने भी इस जागरूकता यात्रा में शामिल होकर संदेश से अवगत हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version