16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बार जाकर गलती किये, अब गलती नहीं करेंगे : नीतीश

बीएम कॉलेज में मुख्यमंत्री ने किया योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

सूरज गुप्ता, कटिहार. जिले के बरारी प्रखंड के बीएम कॉलेज बरारी के कैंपस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर यह दोहराया है कि दो बार उनके पास (महागठबंधन) जाकर गलती की है. अब दोबारा गलती नहीं करेंगे. अब जहां है, वहीं रहेंगे. दरअसल, मुख्यमंत्री यहां बंदोबस्त प्रमाणपत्र व योजनाओं का लाभ वितरण तथा विभिन्न योजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास कार्यक्रम में संबोधन के दौरान 2005 से किये जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए यह बातें कही. 2005 से पूर्व की सरकार की स्थिति की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में बिहार की क्या स्थिति थी. साथ ही पूर्ववर्ती सरकार के बजट को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 2005 से बिहार में उनकी सरकार है. इस दौरान न केवल बजट में काफी बढ़ोतरी की गयी. बल्कि हर वर्ग व समुदाय के लोगों का विकास हुआ है. कहीं कोई समस्याएं आती है तो उसकी जांच करवाते है तथा उसके समाधान की दिशा में काम होता है. लोगों के सुख-दुख में हमेशा बिहार सरकार सक्रिय रहती है. कार्यक्रम के दौरान बरारी प्रखंड के 5279 तथा कुरसेला प्रखंड के 353 गंगा व कोसी के कटाव से विस्थापित व भूमिहीन परिवार को बंदोबस्त प्रमाणपत्र दिया गया है. इस क्रम में बंदोबस्त प्रमाणपत्र से संबंधी लाभुकों की सूची के पुस्तक का लोकार्पण भी किया. साथ ही रिमोट से 405.52 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. मौके पर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद आदि ने संबोधित किया. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे, पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, विधायक निशा सिंह, कविता पासवान, महबूब आलम, पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम, पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष संगीता देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें