Loading election data...

सेना में भरती को लेकर युवाओं को किया जागरूक

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेमिनार का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:57 PM

कटिहार. भेरिया रहिका अवस्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को सेना में भर्ती को लेकर एक सेमिनार आयोजित कर युवाओं को जागरूक किया गया. सेमिनार में डयरेक्टर रिक्रूटिंग कटिहार कर्नल आरके नरवाल ने विस्तार रूप से युवाओं को अग्नवीर बनकर सेना में आने को लेकर प्रेरित किया. मौजूद युवा व युवतियों को उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में दो प्रकार से इंट्री होती है. एक रेगूलर व दूसरा अग्नवीर है. रेगूलर के तहत धर्मगुरू, नसिंग असिस्टेंट, नसिंग भेटनरी, सिपाही, फॉमा और हवलदार, सवेयसर, ऑटोग्राफर के पद शामिल हैं. अग्नवीर के तहत सेना में छह प्रकार के ट्रेडसों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इसके लिए अलग-अलग बोनस अंक मिलने वाली जानकारी को युवाओं से साझा किया. उन्होंने बताया कि अग्नवीर जीडी, टेक्निकल, अग्नवीर ट्रेडसमैन दसवीं व आठवीं उत्तीर्ण, अग्नवीर एसकेटी, ऑफिसर असिस्टेंट और महिला मिलेट्री पुलिस साथ ही अग्नवीर टेक्निकल ट्रेडस के बोनस माक्स की भी जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि टेन प्लस टू के साथ तीन वषीय डिप्लोमा कोर्स वाले को तीस अंक बोनस, बारहवीं के साथ एक साल का आईटीआई के लिए तीस अंक बोनस, बारहवीं के साथ दो साल का आईटीआई वाले को चालीस अंक बाेनस और बारहवीं के साथ डिप्लोमाधारियों को पचास अंक बोनस के रूप में दिया जाता है. सेमिनार की सफल संचालन में कॉलेज के प्राचार्य ई रवि कुमार को एक यूनिक तस्वीर देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर एआरओ कटिहार सूबेदार मेजर सतेन्द्र सिंह, कॉलेज के कई विभागाध्यक्ष के साथ सैकड़ों की संख्या में युवा व युवतियां मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version