Katihar news : बांग्लादेश में हिंदूओं पर हमले के विरोध में महाकाल सेना ने निकाला मशाल जुलूस
अगर बांग्लादेश में हम सनातन धर्मियों को सुरक्षा नहीं दी जाती है, तो भारत से भी घुसपैठियों को तुरंत वापस से जाना होगा
कटिहार. महाकाल सेना के द्वारा रविवार को हरिशंकर नायक स्कूल प्रागंण रविवार से एक मशाल पदयात्रा निकाली. यह पद यात्रा बांग्लादेश में हिंदू सिख जैन पर हो रहे हमले के विरोध में था. इस यात्रा में बड़ी संख्या में महाकाल सेना के सदस्यों ने भाग लिया. राष्ट्रीय गीत के साथ घुसपैठीयों वापस जाओ, “हिंदू पर हमला बंदकरो, हिंदू एक हो, हमारी पहचान हम सनातनी आदि नारे लगाते हुए मशाल पदयात्रा में आगे बढ़ रहे थे. महाकाल सेना के शिवानंद सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि बांग्लादेश में हिंदू सिख जैन पर हमला किया जा रहा है, तथा मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, तथा उनके साथ विभिन्न प्रकार के अत्याचार किए जा रहे हैं. इस मामले में बांग्लादेश की सरकार मुक दर्शक बनी हुई है. महाकाल सेना इस तरह की घटनाओं की घोर निन्दा करती है, तथा बांग्लादेश की सरकार को आगाह करते हुए यह संदेश देना चाहती है कि अगर बांग्लादेश में हम सनातन धर्मियों को सुरक्षा नहीं दी जाती है तो भारत से भी घुसपैठियों को तुरंत यहां से जाना होगा. इस अवसर पर संजय, अज्जू कुमार मुंडा, संजय कुमार, मनोहर कुमार तूफानी, धीरज कुमार, विक्रम शर्मा, संजय झा, चंदन सिंह, श्याम मेहता, श्याम रतन, अजय पासवान चंदनवाड़ी, सचिन मिश्रा, नितेश कुमार, संदीप कुमार, शिव, मदन, मुन्ना, रोहित, मिथुन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है