महाकाल सेना की निर्णायक समिति की हुई बैठक, संगठन की मजबूती पर बल

महाकाल सेना की निर्णायक समिति की हुई बैठक, संगठन की मजबूती पर बल

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 6:58 PM

कटिहार महाकाल सेना की निर्णायक समिति की एक बैठक रविवार को महाकाल सेना परिसर में की गयी. बैठक में महाकाल सेना के शिवानंद और पप्पू सिंह ने बताया कि महाकाल सेना की यह बैठक हर तीन माह में होने वाली निर्णायक समिति की बैठक है. इस बैठक में महाकाल सेना के किये जाने वाली क्रियाकलाप पर समीक्षात्मक चर्चा की गयी. आने वाले दिनों में संगठन के द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों की एक रूप रेखा पर भी चर्चा की गयी. संगठन को और विस्तार करने एवं सशक्त बनाने के लिए सदस्यों के द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. महाकाल सेना के दिलीप कुमार उर्फ मनन ने बताया कि महाकाल सेना का उद्देश्य अपने धर्म संस्कृति एवं सभ्यता का संरक्षण एवं देश के प्रति वफादार होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन एवं मौलिक अधिकारों का प्रयोग करना है. संगठन के उद्देश्यों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना एवं संगठन से लोगों को जोड़ने की बात कही गयी. बैठक में शिवानंद सिंह, पप्पू सिंह, अमित कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार उर्फ मनन, चंदन सिंह, संजय झा, श्याम रतन, राजीव रंजन, संजय मेहता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version