डेंजर लेवल से 85 सेंटीमीटर ऊपर बह रही महानंदा
निचले इलाके में फैला बाढ़ का पानी
कटिहार. जिले के महानंदा नदी के जलस्तर में जबरदस्त उछाल आया है. रविवार को लगातार चौथे दिन भी महानंदा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी है. महानंदा नदी का जलस्तर सभी स्थानों पर डेंजर लेवल से ऊपर बह रही है. महानंदा नदी का जलस्तर झौआ, बहरखाल, आजमनगर, धबोल, कुर्सेल, दुर्गापुर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. लगातार हो रही बारिश व महानंदा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि से तटबंध के भीतर के गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. साथ ही निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. दूसरी तरफ रविवार को लगातार पांचवें दिन भी गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर कमी दर्ज की गयी है. हालांकि जलस्तर में कमी के बावजूद आधा दर्जन प्रखंड में बाढ़ की स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल से मिली रिपोर्ट के मुताबिक महानंदा नदी को छोड़कर जिले के सभी प्रमुख नदी यथा गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी के जलस्तर में नरमी जारी है. जलस्तर में कमी के बावजूद सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव के बीच कुरसेला, मनिहारी, अमदाबाद, बरारी, प्राणपुर, फलका आदि प्रखंड के कई गांव लोग बाढ़ की वजह से परेशानी में है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के रिपोर्ट के अनुसार रविवार की सुबह में महानंदा नदी का जलस्तर झौआ में 31.93 मीटर दर्ज किया गया है. दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 32.01 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 31.75 मीटर था, जो बढ़कर 31.83 मीटर हो गया. कुर्सेल में रविवार की सुबह जलस्तर 32.18 मीटर था, जो छह घंटे बाद दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 32.25 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 28.71 मीटर था, जो छह घंटे बाद बढ़कर 28.83 मीटर हो गया है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर रविवार की सुबह में 28.01 मीटर था. इसी दिन दोपहर में यहां का जलस्तर घटकर 28.04 मीटर हो गया है. इस नदी का जलस्तर आजमनगर व धबोल में बढ़ रही है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 30.51 मीटर रहा है. रविवार की दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 30.60 हो गया है. धबौल में इस नदी का जलस्तर 29.85 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर छह घंटे के बाद दोपहर में बढ़कर 29.94 मीटर हो गया है. इन नदियों के जलस्तर में जारी है कमी
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल से मिली रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर में रविवार की सुबह में 27.44 मीटर दर्ज किया गया. दोपहर में यहां का जलस्तर घटकर 27.41 मीटर हो गया है. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर सुबह में जलस्तर 30.52 मीटर दर्ज किया गया है. जबकि दोपहर में यहां का जलस्तर घटकर 30.50 मीटर हो गया है. कोसी नदी के कुरसेला रेलवे ब्रिज पर रविवार की सुबह जलस्तर 30.47 मीटर दर्ज की गयी. दोपहर में यहां का जलस्तर घटकर 30.44 मीटर हो गया है. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 डूमर के पास रविवार की सुबह में 31.36 मीटर था. इसी दिन दोपहर में यहां का जलस्तर घटकर 31.33 मीटर हो गया है. जबकि कारी कोसी नदी का जलस्तर चेन संख्या 389 पर रविवार की सुबह में 28.21 मीटर था. दोपहर में यहां का जलस्तर घटकर 28.17 मीटर हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है