जलस्तर में उतार चढ़ाव के बावजूद डेंजर लेवल से 100 सेंटीमीटर ऊपर बह रही महानंदा

लगातार छठे दिन भी गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी के जलस्तर दर्ज की गयी कमी

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 8:37 PM

कटिहार. जिले के महानंदा नदी के जलस्तर में सोमवार को उतार चढ़ाव रहा है. इस नदी का जलस्तर कुछ स्थानों पर स्थित है तो स्थानों पर मामूली कमी दर्ज की गयी है. हालांकि महानंदा नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव के बावजूद सभी स्थानों पर डेंजर लेवल से करीब 80 से 100 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. महानंदा नदी का जलस्तर झौआ, धबोल व कुर्सेल में शांत है. जबकि बहरखाल व आजमनगर में मामूली कमी आयी है. इस नदी का जलस्तर दुर्गापुर व गोविंदपुर बढ़ रही है. दूसरी तरफ सोमवार को लगातार छठे दिन भी गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर कमी दर्ज की गयी है. हालांकि जलस्तर में कमी के बावजूद आधा दर्जन प्रखंड में बाढ़ की स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की सुबह में महानंदा नदी का जलस्तर झौआ में 32.26 मीटर दर्ज किया गया है. दोपहर में यहां का जलस्तर 32.26 मीटर ही रहा. इसी नदी के बहरखाल में 32.02 मीटर था, जो घटकर 32.01 मीटर हो गया. कुर्सेल में सोमवार की सुबह जलस्तर 32.50 मीटर था, जो छह घंटे बाद दोपहर में यहां का जलस्तर 32.50 मीटर ही रहा. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 29.06 मीटर था, जो छह घंटे बाद बढ़कर 29.07 मीटर हो गया है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर सोमवार की सुबह में 28.13 मीटर था. इसी दिन दोपहर में यहां का जलस्तर घटकर 28.44 मीटर हो गया है. इस नदी का जलस्तर आजमनगर व धबोल में उतार चढ़ाव है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 30.87 मीटर रहा है. सोमवार की दोपहर में यहां का जलस्तर घटकर 30.86 हो गया है. धबौल में इस नदी का जलस्तर 30.19 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर छह घंटे के बाद दोपहर में 30.19 मीटर ही रहा है.

कोसी-कारी कोसी शांत, गंगा व बरंडी में उतार चढ़ाव

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल से मिली रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर में सोमवार की सुबह में 27.36 मीटर दर्ज किया गया. दोपहर में यहां का जलस्तर घटकर 27.35 मीटर हो गया है. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर सुबह में जलस्तर 30.48 मीटर दर्ज किया गया है. जबकि दोपहर में यहां का जलस्तर 30.48 मीटर ही रहा है. कोसी नदी के कुरसेला रेलवे ब्रिज पर सोमवार की सुबह जलस्तर 30.46 मीटर दर्ज की गयी. दोपहर में यहां का जलस्तर 30.46 मीटर ही रहा है. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 डूमर के पास सोमवार की सुबह में 31.28 मीटर था. इसी दिन दोपहर में यहां का जलस्तर घटकर 31.26 मीटर हो गया है. जबकि कारी कोसी नदी का जलस्तर चेन संख्या 389 पर सोमवार की सुबह में 28.11 मीटर था. दोपहर में यहां का जलस्तर घटकर 28.11 मीटर ही रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version