मनिहारी गंगा घाट पर माघी पूर्णिमा पर महायज्ञ व भव्य मेला शुरू
मनिहारी गंगा घाट पर माघी पूर्णिमा के मौके पर शिवशक्ति महायज्ञ व भव्य मेला मंगलवार को शुरू हुआ.
गंगा घाट से निकाली गयी कलश शोभायात्रा, 5100 कन्याएं हुईं शामिल
मनिहारी. मनिहारी गंगा घाट पर माघी पूर्णिमा के मौके पर शिवशक्ति महायज्ञ व भव्य मेला मंगलवार को शुरू हुआ. मनिहारी गंगा घाट से भव्य कलश शोभायात्रा नगर में निकाली गयी. 5100 कन्या कलश यात्रा में शामिल हुई. स्थानीय छविलाल व अन्य गायक के भक्तिगीत संगीत से माहौल भक्तिमय था. 15 फरवरी तक महायज्ञ होगा. यज्ञ कमेटी सचिव सह मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने बताया कि यज्ञ का आयोजन किया गया. देवी देवता की प्रतिमा स्थापित की गयी है. माघी पूर्णिमा में होने वाले महायज्ञ में बडी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते है. श्रद्धालु गंगा स्नान कर यज्ञ में पूजा अर्चना करते है. कलश यात्रा को लेकर सुरक्षा के कडे बंदोबस्त थे. एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, सीओ निहारिका, पुलिस अंचल निरीक्षक रामचंद्र मंडल, थानाध्यक्ष पंकज आनंद आदि मौजूद थे. मौके पर यज्ञ कमेटी अध्यक्ष सहदेव यादव, सचिव नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, संयोजक प्रमोद झा, मेला प्रभारी प्रमात चौधरी, कोषाध्यक्ष पंकज यादव, संजीव देव, बीएन मित्रा फाउंडेशन सचिव काजल कुमार मित्रा, अनुज पासवान, नगर पार्षद अनुज मंडल, ओम गुप्ता, गुलाब चौधरी, श्रवण कुमार, युगल पासवान, सुशील यादव, दुष्यंत चौधरी, विरेन्द्र झा उर्फ बिल्टू झा, अरूण यादव, कून्दन यादव, सेतु कुमार, रोनक अग्रवाल, शिवम चौधरी, शुभम चौधरी, संजय सिंह, सम्राट पाल, पप्पू ठाकुर, युगल यादव, केशव यादव, पुरूषोत्तम यादव, सुनील साह, अप्पु चौधरी, मनोज गुप्ता, सौरभ सिंह, प्रकाश यादव, अमर यादव, मनीष यादव, राजेश पोद्दार, अंगद ठाकुर, जयप्रकाश यादव, रोहित पासवान, जावेद, युगल यादव, नीरज मिश्रा, मनोज पासवान, जोय चक्रवर्ती, आदित्य गुप्ता, अवधेश चौधरी आदि मौजूद थे.एसडीएम ने माघी पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर गंगा घाट का लिया जायजा
मनिहारी. एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने मनिहारी गंगा घाट पर आयोजित महायज्ञ और मेला, गंगा घाट का जायजा लिया. माघी पूर्णिमा के मौके पर शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन गंगा घाट पर किया गया. कमेटी की ओर से भव्य मेला का आयोजन किया गया. एसडीएम ने कहा कि माघी पूर्णिमा गंगा स्नान मेला को लेकर सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किये गये है. गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ गोताखोर भी मौजूद रहेंगे. गंगा घाट व आंबेडकर चौक समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मौके पर यज्ञ कमेटी सचिव सह नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, सीओ निहारिका, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र मंडल, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अनि गौतम कुमार, यज्ञ कमेटी अध्यक्ष सहदेव यादव, संयोजक प्रमोद कुमार झा आदि मौजूद थे.
मनिहारी गंगा घाट पर जुटेंगे लाखों श्रद्धालु
मनिहारी. गंगा घाट पर माघी पूर्णिमा के मौके पर लाखों श्रद्धालु बुधवार को जुटेंगे. गंगा घाट पर महायज्ञ व मेला 11 फरवरी से 15 फरवरी तक होगा. माघी पूर्णिमा पर दो लाख से अधिक श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष गंगा स्नान के लिए आते है. माघी पूर्णिमा गंगा स्नान कर महायज्ञ में पूजा अर्चना करते है. अनुमंडल प्रशासन और नगर पंचायत की ओर से श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा दी जा रही है..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है