तीर्थानंद झा मेमोरियल इंटर डिस्ट्रीक्ट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का मकनपुर भागलपुर बना विजेता

विजेता टीम को 21000 व उपविजेता टीम को 11000 नकद व ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 10:39 PM

बरारी. श्रीगांधी स्मृति भवन गुरुबाजार की ओर से आयोजित तीर्थानंद झा मेमोरियल इंटर डिस्ट्रीक्ट वॉलीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मैच का उद्घाटन जिप अध्लायक्ष रश्मि सिंह, जिला पार्षद गुणसागर पासवान, प्रतिनिधि सुमित सिंह, बीडीओ किशोर कुणाल, वीआईपी नेता उमेश सिंह निषाद, रविन्द्र झा प्रफुल्ल, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार ने मकनपुर व शहरिया टीम से मैदान में खिलाड़ी से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई किया. फाइनल मुकाबला मकनपुर भागलपुर की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए शहरिया बरारी को पराजित कर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष रश्मि सिंह एवं अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद राशि इक्कीस हजार एवं ग्यारह हजार देकर पुस्कृत किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि बरारी के युवा गांधी स्मृति भवन संस्था एवं तीर्थानंद झा की स्मृति में शानदार खेल का आयोजन कर मिशाल कायम किया है. खेल के आयोजन में युवाओं ने जो अपनी अहम भूमिका अदा की है. वह सराहनीय है. उन्होंने तीर्थानंद झा के पौत्र पार्थ वत्स को भी सम्मानित किया. जिला पार्षद एवं वीआईपी नेता ने भी होसला अफजाई की. चैंपियनशिप के मैन ऑफ द सिरिज शहरिया के जियाउल को दिया गया. सभी अतिथि ने दोनों टीमों एवं केएम सेवा संस्था जिसने ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर में सभी खिलाड़ी को तीनों दिन लंगर की भरपूर व्यवस्था दी. सम्मानित किया. दोनों एम्पायर, लाइंसमैन तलेसर महतो, रामसिंह, ललन आर्य, नीरज गुप्ता, मदन निराला, दिलीप महतो, अमरेन्द्र सहगल, अशोक मेहता, संजू गुप्ता, रंजीत सिंह, अंकित चौधरी, दीपक सिंह, दीपक चौहान, स्कोरर में यशविंदर सिंह, उदघोषक आलममगीर, दिलदार एवं एम्पायर प्रो विनोद प्रसाद यादव व संजीव गुप्ता ने बताया कि मकनपुर भागलपुर टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 15- 11 एवं 15- 6 के अंतर से बेगूसराय टीम को पराजीत कर फाइनल में जगह बनायी. फाइनल मैच का मुकाबला बरारी के शहरिया को मकनपुर भागलपुर ने तीन एक के सेट 15- 7, 15- 5, 15- 9 के तीन सेटों से पराजित कर धुआंधार जीत दर्ज की. पूरा स्टेडियम रोमांचक खेल का आनंद लेता रहा. खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शक जमें रहे. सभी युवाओं का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version