20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आधार कार्ड बनाने का निर्देश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ को लिखा पत्र

कटिहार. विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आसानी से आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस आशय से संबंधित एक पत्र जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे पत्र में निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कहा है कि अपर मुख्य सचिव की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देश के आलोक में प्रत्येक जिला के बच्चों को आधार बनाने के लिए निर्देशित किया गया है. इसमें वैसे जिला जिसमें प्रखंडों की संख्या 10 तक है. उन्हें 2000 आधार प्रत्येक दिन, 11-18 प्रखंड तक वाले जिलों को 3000 आधार प्रतिदिन एवं 19 या 19 से अधिक प्रखंड वाले जिलों को 5000 आधार प्रतिदिन बनाने का लक्ष्य दिया गया है. साथ ही इसकी प्रतिदिन निगरानी अपर मुख्य सचिव की ओर से संध्याकाल की वीसी में किया जायेगा. वैसे आधार केंद्र जहां पर बच्चों का आधार बनाने का कार्य कम हो रहा है. अपने स्तर से निगरानी करते हुए कैंप लगाकर आस-पास के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का आधार बनाना सुनिश्चित करगें. पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रतिदिन प्रधानाध्यापक के साथ होने वाली वीसी में आधार बनाने की समीक्षा की जायेगी. वैसे आधार केंद्र जो कार्यशील नहीं है. उनको दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित किया जाये. ताकि उन आधार केंद्रों पर बच्चों का आधार आसानी से बन सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें