Loading election data...

स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन आंदोलन बनायें : डीएम

14 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:59 PM

कटिहार. स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरा होने पर इस बार मेगा अभियान शुरू की जायेगी. समाहरणालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि व्यवहार परिवर्तन एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से इस अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप दिया जायेगा. पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि अभियान के तहत अलग-अलग तिथियां को अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जायेगी. साथ इस अभियान में आम लोगों को जोड़ने के लिए सभी स्तर पर निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय और आवासन एवं नगरीय विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ””स्वच्छता ही सेवा”” के संबंध में संयुक्त दिशानिर्देश के आलोक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ””खुले में शौच से मुक्ति”” का स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा वर्ष 2024-25 तक राज्य के सभी गांवों को दृष्टिगत स्वच्छ एवं ओडीएफ प्लस बनाया जाना लक्षित है. पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा (पखवाड़ा) का आयोजन वर्ष 2017 से किया जा रहा है. इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा 2024 का आयोजन दिनांक 14 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक किया जायेगा. जिसका थीम ””स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता”” है. स्वच्छ भारत मिशन के स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर ””स्वछता ही सेवा 2024”” अंतर्गत एसबीएम के कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव एवं उपलब्धियों को ””उत्सव के रूप में मनाया जाना है.

विभिन्न स्तरों पर होगी गतिविधियां

डीएम ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य स्तर पर कराये गये सर्वेक्षण में सभी जिलों में शौचालय आच्छादन में करीब 20 प्रतिशत का अंतर प्राप्त हुआ है. स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत विभिन्न आईईसी व बीसीसी गतिविधियों के माध्यम से शौचालय आच्छादन एवं व्यवहार परिवर्तन की कमियों को दूर करने, ओडीएफ प्लस के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए घरेलू स्तर पर कचरे का पृथक्करण, अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों में जन-भागीदारी, उपयोगिता शुल्क संग्रह बढाने, ओडीएफ प्लस मॉडल गांवों की घोषणा आदि पर बल दिया जाना अपेक्षित है. स्वच्छता ही सेवा इस अभियान के सफल संचालन को लेकर संबंधित विभागों यथा नगर विकास एवं आवास विभाग, नगर निकाय, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जनसंपर्क, जीविका आदि के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने संबंधित कार्यों को लेकर एक साथ समन्वय एवं सहयोग प्राप्त कर व्यापक स्तर पर लक्षित गतिविधियों का संचालन को लेकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर समाहर्ता सुमन कुमार साह उप विकास आयुक्त अमित कुमार, नगर आयुक्त, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सदफ आलम, निदेशक डीआरडीए मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version