ज्यादा से ज्यादा लोगों को उपलब्ध करायें परिवार नियोजन के सुविधा

राज्य स्तरीय पदाधिकारी ने जिले के तीन प्रखंडों का किया भ्रमण, परिवार नियोजन की सुविधा को बढ़ावा देने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:01 PM

कटिहार. परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न सुविधाओं का लाभ स्थानीय लोगों तक नहीं उपलब्ध कराने के कारण राज्य स्वास्थ्य समिति पटना बिहार से राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, उपनिदेशक परिवार कल्याण एवं प्रोग्राम मैनेजर आयुष डॉ रजनीश कुमार ने सदर अस्पताल के साथ अहमदाबाद, डंडखोरा व प्राणपुर की जांच की. इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों ने अस्पताल में उपलब्ध परिवार नियोजन सुविधा की जानकारी लेते हुए लोगों को उससे मिलने वाले लाभ की जानकारी ली. इसके बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रखंड अधिकारियों और कर्मियों को इसमें तेजी लाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने का आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जेपी सिंह, डीपीएम डॉ किशलय कुमार, डीसीएम अश्विनी मिश्रा, पीएसआई इंडिया जिला प्रतिनिधि शिल्पी सिंह, यूएनएफपीए जिला प्रतिनिधि बुद्धदेव कुमार और पिरामल स्वास्थ्य के सभी जिला प्रतिनिधि साथ उपस्थित रहे. राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान संबंधित तीनों प्रखंड में परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के रूप में महिला बंध्याकरण के साथ- साथ पुरुष नसबंदी में कमी पायी गयी. इसके अलावा परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के लिए जिले में उपलब्ध सुविधाओं के अनुसार तीनों प्रखंडों का लगातार तीन बार पीपीआइयूसीडी, अंतरा और परिवार नियोजन एलएमआइएस में सबसे कम उपलब्धि हासिल किया गया है. इससे कटिहार जिला का परिवार नियोजन सुविधा में अंतर दर्ज किया गया है. जिसे विशेष ध्यान रखते हुए आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया गया है. राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा प्रखंड भ्रमण के दौरान अस्पताल में उपलब्ध परिवार नियोजन सुविधाओं की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को इसे स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए सुविधा का लाभ उठाने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version