22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांतरण के सभी मामले को 31 दिसंबर तक निष्पादित करना सुनिश्चित करें: प्रभारी डीएम

नामांतरण के सभी मामले को 31 दिसंबर तक निष्पादित करना सुनिश्चित करें: प्रभारी डीएम

– बैठक में राजस्व संबंधी विभिन्न मामलों की समीक्षा प्रतिनिधि, कटिहार स्थानीय विकास भवन सभागार में गुरुवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुमन प्रसाद साह की अध्यक्षता में राजस्व विभागीय कार्यों एवं प्रस्तावित मुख्यमंत्री दौरा को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी. इस बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी ने राजस्व विभागीय कार्यों को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों से पंचायत सरकार भवन, भू-लगान वसूली, सैरात, ऑनलाईन म्यूटेशन, परिमार्जन, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा दो, ई-मापी, नामांतरण को लेकर अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा की गयी. साथ ही सरकारी भूमि की इन्ट्री, अंचल स्तर पर लंबित मामले, पंचायत सरकार भवन निर्माण, अंचल स्तर पर अन्य लंबित मामले की विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी ली. बैठक में प्रखंड के विभिन्न जगहों पर अंचलाधिकारी के द्वारा जमीनों को चिन्हित् करते हुए संबंधित विभागों को रिपोर्ट सौंपने एवं जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. इसके अलावा प्रभारी डीएम ने अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नामांतरण से संबंधित सभी मानले को 31 दिसंबर तक निष्पादित करना सुनिश्चित करें. साथ ही परिमार्जन से संबंधित मामले को भी समय पर निष्पादित किया जाय तथा अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित सभी भूमिहीन परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराने के साथ-साथ आधार सीडिंग से संबंधित कार्य भी एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी परिमार्जन, आधार सीडिंग एवं अभियान बसेरा के तहत असंतोषप्रद कार्य करने वाले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर जिला मुख्यालय भेजने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा पर चर्चा बैठक में जानकारी दी गयी कि प्रगति यात्रा के अंतर्गत कटिहार जिला में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दौरा किया जायेगा. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, सीपीग्राम, जन शिकायत एवं अन्य संबंधित सभी मामले को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का आदेश प्रभारी जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया. बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी के साथ-साथ अपर समाहर्ता आपदा, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा, डीएसएलआर बारसोई व कटिहार एवं अन्य सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें