18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद के 48 घंटे में किसानों के खाते में भुगतान करना सुनिश्चित करें: डीएम

धान खरीद के 48 घंटे में किसानों के खाते में भुगतान करना सुनिश्चित करें: डीएम

खरीफ विपणन को लेकर धान क्रय केंद्र का शुभारंभ.

कटिहार

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीद कार्य शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कोढ़ा प्रखंड के अंतर्गत संदलपुर पैक्स में धान खरीद का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया. धान बेचने के लिए पैक्स गोदाम पर एक ट्रैक्टर धान के साथ उपस्थित रैयत किसान पूनम देवी तथा पैक्स अध्यक्ष एवं सचिव से धान के लिए निर्धारित न्यूनतम मूल्य तथा भुगतान के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी तथा पैक्स अध्यक्ष को हरहाल में धान बेचने वाले किसानों के सीधे बैंक खाते में एसएफसी के माध्यम से 48 घंटे के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही बताया गया कि धान बेचने वाले किसानों का भुगतान एसएफसी के माध्यम से सीधे किसान के बैंक खातों में किया जायेगा. पैक्स गोदाम में धान भंडारण को अच्छे तरीके से भंडारित करने का निर्देश दिया. ताकि नमी के कारण पैक्स को नुकसान ना उठाना पड़े. ट्रैक्टर पर लोड धान की बोरी को उतरवाकर नमी मापक यंत्र से नमी की माप की गयी. धान की बोरी में निर्धारित सीमा के अन्तर्गत नमी पाया गया. जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के माध्यम से धान खरीद का सतत निरीक्षण एवं अनुश्रवण कराते हुए पंचायत के किसानों से धान की खरीद करायेगे तथा अधिप्राप्ति में लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता देते हुए उनसे धान क्रय किया जायेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि धान खरीद की अवधि 01 नवंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 तक है. धान खरीद के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिले के 60 समितियों का चयन किया गया है. सभी चयनित पैक्स में शुक्रवार से खरीद कार्य प्रारंभ हो गया है. चयनित पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से किसानों का धान खरीदा जायेगा. धान बेचने वाले किसानों को सहकारिता विभाग के पोर्टल पर निबंधित होना आवश्यक है. इसके लिए जिले के किसानों से सहकारिता विभाग के अधिप्राप्ति पोर्टल पर निबंधन कराने का अपील किया गया. धान न्यूनतम समर्थन मूल्य साधारण धान 2300 रुपये प्रति क्विंटल एवं धान ग्रेड-ए का 2320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है तथा रैयत किसान के लिए 250 क्विंटल एवं गैर-रैयत किसान के लिए 100 क्विंटल धान बेचने की अधिसीमा निर्धारित है. उद्घाटन के समय वरीय उप समाहर्त्ता (धान अधिप्राप्ति) अभिषेक रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी बृजेंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, संदलपुर पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक सहित कई किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें