17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : पोषक क्षेत्र के सभी लाभुकों तक योजना को पहुंचाएं : शशि सिन्हा

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की सफलता को लेकर सेविकाओं के साथ की बैठक

कोढ़ा. कोढ़ा समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत फुलवरिया पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में लाभुकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सेक्टर-टू की सेविकाओं के साथ बैठक की गयी. इसमें की महिला पर्यवेक्षिका शशि सिन्हा ने सभी मौजूद सेविकाओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना व पीएमवाई योजना में अपने पोषक क्षेत्रों की लाभुकों को लाभ पहुंचाने हेतु शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पोषक क्षेत्रों की वैसे लाभुक पीएमवाई योजना में लाभ लेने के लिए पति-पत्नी का आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या,आरसीएच नंबर, ई श्रम कार्ड, बच्चे की संपूर्ण टीकाकरण कार्ड की छाया प्रति के साथ आवेदन जमा करना है. लाभार्थी महिला पहला गर्भवती हो. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में लाभ लेने को लेकर धात्री माताओं की प्रथम व द्वितीय संतान पुत्री हो. सीडीपीओ मनीषा कुमारी ने बतायी कि पीएमवाई व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में सभी सेविकाओं को निर्देशित किया गया है कि अपने पोषक क्षेत्रों का भ्रमण कर लाभुकों को चिह्नित करते हुए सभी आवश्यक कागजात के साथ कार्यालय में ससमय जमा करें ताकि इन सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिलता रहे. ताकि बाल बाल विकास परियोजना कोढ़ा से संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर मजबूती से उतारी जा सके. बैठक में सेविका, शांति, लक्ष्मी, प्रियंका, प्रेमलता, पिंकी,सुनिता, इंदु आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें