एक माह में एक करोड़ का होगा मखाना का व्यापार

एफपीओ के सहयोग से मखाना को भेजा गया महाराष्ट्र

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:05 PM

कटिहार. जिले के मखाना किसानों को अब सीधे लाभ मिलेगा. ऐसा इसलिए कि एफपीओ के सहयोग से एक माह में एक करोड़ का मखाना व्यापार किया जायेगा. इसके लिए एफपीओ कटिहार और डंडखोरा कृषि प्रगति द्वारा प्रयास तेज कर दिया गया है. रविवार को दस क्विंटल नौ लाख का मखाना क्रय कर महाराष्ट्र भेजा गया. कटिहार सदर के सीईओ डॉ प्रणव कुमार, कृषि प्रगति डंडखोरा के सीईओ विश्वजीत एवं प्रदान के जिला मैनेजर अभिषेक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया. सदर सीईओ प्रणव कुमार ने बताया कि कोढ़ा के मखाना प्लांट से क्रय कर वाहन द्वारा इसे गोदाम तक पहुंचाया जायेगा. उसके बाद ट्रेन के माध्यम से महाराष्ट्र भेजा जायेगा. एसफोरएस मखाना का क्रय कर महाराष्ट्र भेजा गया है. साथ ही बीस क्विंटल का ऑर्डर लिया गया. जिसे दो दिन में खरीदारी कर भेज दिया जायेगा. सीईओ डॉ प्रणव ने बताया कि किसान से खरीद कर उसकी आमदनी ज्यादा हो को लेकर एफपीओ कटिहार और डंडखोरा कृषि प्रगति द्वारा तीस अक्टूबर तक खरीदारी की जायेगी. इस मौके पर लेखापाल दलचन्द्र कुमार, क्वालीटी एक्सपर्ट अख्तर, किसान विजय मालाकार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version