मखाना कृषकों ने डीएम के समक्ष रखी अपनी समस्याएं
मखाना महोत्सव में भाग लिए किसानों के बीच दिया गया प्रमाण पत्र
कटिहार. कृषि विभाग के सचिव पटना के निर्देश के आलोक में शनिवार को जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में एक बैठक कर मखाना किसानों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनी गयी. मालूम हो कि तीन-चार अगस्त को उद्यान निदेशक कृषि विभाग बिहार पटना द्वारा ज्ञान भवन पटना में आयोजित दो दिवसीय मखाना महोत्सव में मखाना उत्पादक कृषकों ने भाग लिया था. जिले से भी कई मखाना किसानों ने भाग लिया था. जहां सचिव कृषि विभाग पटना द्वारा आयोजित कृषकों के साथ सीधे संवाद में मखाना की खेती से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया गया था. उक्त समस्याओं के समाधान को लेकर शनिवार को यह बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कृषकों द्वारा मुख्य समस्या पटवन के लिए बिजली कनेक्शन की अनुपलब्धता बताया गया. जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ऊर्जा विभाग से संपर्क कर समस्या निराकरण के लिए निर्देश दिया गया. सहायक निदेशक उद्यान मधुप्रिया ने बताया कि पटना में मखाना महोत्सव में भाग लेने वाले मखाना कृषकों को डीएम द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. बैठक में अलग-अलग प्रखंडों से आये मखाना कृषकों ने अपनी बारी बारी से समस्याओं को डीएम के समक्ष रखी. इस मौके पर सहायक निदेशक उद्यान मधुप्रिया, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण निशांत कुमार, सहायक निदेशक रसायन इंद्रजीत कुमार मंडल, उपपरियोजना निदेशक आत्मा एसके झा, सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया. मंच का संचालन राजीव कुमार सिंह, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनसाही ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है