हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मखाना मजदूर हुआ गंभीर रूप से जख्मी
हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मखाना मजदूर जख्मी
हसनगंज प्रखंड के ढेरुआ पंचायत स्थित मंसूरगंज गांव खानापुर समीप में हाई टेंशन तार की चपेट में आ जाने से मजदूर सूरज कुमार, पिता छील्लो ऋषि साकिन महनोर कला गंभीर रूप से बेहोश हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये. साथ ही घटना को लेकर गांव में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर बेहोश हुए मजदूर युवक के चाचा कपिल ऋषि ने कहा की खेत से मात्र 6 से 7 फीट की दूरी पर हाईटेंशन तार है. मजदूर युवक मखाना उठा कर आ रहे थे कि इसी बीच मजदूर के कंधे पर लाठी था. कैसे न कैसे हाई टेंशन तार के संपर्क में आ जानें से युवक को करंट लग गया और वह पानी में जा गिरा. दस मिनट तक पानी के नीचे गिरे रहने के कारण मजदूर युवक बुरी तरह से बेहोश हो गया. मजदूर साथियों की मदद से उक्त मजदूर को पानी से बाहर निकाल कर सड़क पर लाया गया. फिलहाल मजदूर युवक खतरा से बाहर बताया जा रहा है. इस तरह से उक्त मजदूर बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गया. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि इसी स्थान पर चार लोगों को पूर्व में बिजली का करंट लग चुका है. हमेशा जान माल नुकसान होने की बड़ी आशंका बनी है. स्थानीय ग्रामीण हबीब, नसरूल मियां, दाऊद मियां, आलम, अजबुल, मोजिम, यासीन मियां, वार्ड सदस्य कलाम मियां आदि ने कहा कि रास्ते से कम ऊपर दूरी में ग्यारह हजार का हाई वोल्ट का तार गुजरता है. इस वजह से यहां के लोगो में हमेशा डर बना रहता है. अगर कभी तार टूट गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. युवक मजदूर बिजली करंट के संपर्क में आने से बुरी तरह से बेहोश हो गया था. इस तरह की दुर्घटना बराबर इस जगह पर होना आम हो गया है. कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी गई है. मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं किया जाता है. लोगों ने विभाग से लटकते तार को मरम्मत करने की मांग पुनः किया है. किसान मजबूल मियां, रुस्तम मियां, अब्दुल सत्तार, राकेश यादव आदि ने बताया की जब हम लोग इस होकर अपने फसल देखने खेत जाते हैं. तो हमेशा डर बना रहता है कि कही तार टूट कर न गिर जाय.
पिछले वर्ष भी कई लोग हुए थे जख्मी, फिर भी विभाग बेखबरइसी हाईटेशन बिजली की झूलती तार के चपेट में आने से गांव की एक महिला नूरिया खातून सहित दो बच्ची सुदिया खातून व इसमत खातून समेत अधेड़ पुरुष जो बुरी तरह से झुलस गया था. इसके लिए कई बार बिजली विभाग के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को कहा गया है. लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी है. कोई पहल नहीं होने की वजह से दिन प्रतिदिन हाईटेशन की तार नीचे की ओर झुलता ही जा रहा है. जिसको लेकर जिला परिषद शाहिद अख्तर ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में झूलती जर्जर विद्युत तार बदलने के लिए विभाग को कई बार कहा गया है. इस दिशा में कोई खास पहल नहीं होता दिख रहा है. इससे आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटना की समस्या आम हो गई है. इस संबंध में बिजली विभाग से बात कर बिजली तार को दुरुस्त कराया जायेगा. साथ ही इस मामले को लेकर विद्युत कनीय अभियंता रजनीश कुमार सिंह ने कहा की जगह की जांच कर झूलते हाई टेंशन तार को जल्द मरम्मत करने का कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है