कदवा. कदवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहों से एक पुरुष एवं एक महिला शराब व्यापारी को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान विशनपुर सोसा से संजय मुर्मू 40 वर्ष, पिता स्व सोम मुर्मू को दस लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. निझरा चौक से भागो देवी, 40 वर्ष, पति स्व बाबूलाल उरांव को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. 17 लीटर शराब को छोड़ कर एक व्यक्ति फरार हो गया. जिसे कदवा पुलिस ने कदवा थाना लाया गया. कुल 47 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया. मौके पर एसआई अंजनी कुमारी, ललन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है