रविवार को भी स्नातक द्वितीय खंड की कदाचार मुक्त हुई परीक्षा

रेलवे फाटक बंद रहने से सीमांचल बीएड कॉलेज केन्द्र पर जाने में होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:11 PM

जिले के पांच परीक्षा केन्द्रों पर रविवार अवकाश के दिन भी पार्ट टू 2024 की परीक्षा कदाचार मुक्त हुई. पांच मई को प्रथम पाली में ग्रुप सी के अंडर आरबीएच और द्वितीय पाली में ग्रुप डी के अंडर पड़ने वाले आरबीएच और जेनरल विषय की परीक्षा होने के कारण केंद्रों पर काफी भीड़ लगी रही. इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी एमजेएम महिला कॉलेज और सीताराम चमरिया कॉलेज के छात्र-छात्राओं को द्वितीय पाली में सीमांचल बीएड कॉलेज जाने में परेशानी हुई. कई छात्र-छात्राओं की माने तो सीमांचल बीएड कॉलेज तोहिदनगर बैगना जाने के दौरान रास्ते में रेलवे फाटक हर दिन दूसरी पाली के दौरान बंद रहने के कारण परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में विलंब को लेकर डर सताते रहता है. उनलोगों का कहना था कि ऑनर्स पेपर की परीक्षा के दौरान भी कई दिन फाटक बंद रहने के कारण उनलोगों को परेशानी हुई. मालूम हो कि स्नातक द्वितीय खंड 2024 की परीक्षा 29 अप्रैल से ही पांच केंद्रों पर संचालित हो रही है. एमजेएम महिला कॉलेज में केबी झा कॉलेज के छात्र छात्राओं का केंद्र बनाया गया है. सीताराम चमरिया कॉलेज मेंआरडीएस कॉलेज सालमारी, आरवाई मनिहारी कॉलेज और बीएम कॉलेज बरारी का केंद्र बनाया गया है. जबकि सीमांचल बीएड कॉलेज तोहिद नगर बैगना में एमजेएम महिला कॉलेज एवं सीताराम चमरिया कॉलेज का केन्द्र बनाया गया है. कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सिरसा जफरबाग में डीएस कॉलेज के छात्र छात्राओं का व आरडीएस कॉलेज सालनमारी में बीडी कॉलेज बारसोई व बलरामपुर कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए पहली बार केंद्र बनाये गये हैं. कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के पर्यवेक्षक विनय कुमार पांडेय व प्राचार्य डॉ बहारुददीन ने बताया कि परीक्षा 16 मई तक दोनों पालियों में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version