28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : सुधानी से नौशाद, तो शिवानंदपुर से मामून रशीद ने मारी बाजी

अंतिम चरण में हुए चुनाव का पूर्ण परिणाम बुधवार की देर रात तक घोषित हुआ

बारसोई. पैक्स चुनाव 2024 के पांचवें एवं अंतिम चरण में हुए चुनाव का पूर्ण परिणाम बुधवार की देर रात तक घोषित हुआ. जिसके अनुसार शिवानंदपुर पंचायत से मामून रशीद ने 804 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कासिम को 184 मतों से पराजित कर दिया. जबकि सुधानी के नौशाद आलम ने 272 मत लाकर विजई घोषित हुए. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अख्तर आलम 190 मत लाकर दूसरे नंबर पर रहे. लगुआ पंचायत के नसीम ने 988 मत प्राप्त किया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिदिन अमीरुद्दीन को 364 मतों से पराजित किया है. लहगरिया के शब्बीर 498 मत लाकर विजई घोषित हुए. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मुशाहिद को 350 मत में ही संतोष करना पड़ा. लगुवा दास ग्राम के नाजीमा बेगम ने 708 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे और विजय घोषित हुई. जबकि मनसुर आलम ने 404 मत लाकर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनायी. भवानीपुर के सज्जाद हुसैन ने 481 मत लाकर विजयी घोषित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वादी हसन को 91 मतों से पराजित किया. हरनारोही पंचायत के आगमनी सरकार ने 490 मत लाकर विजय घोषित हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अब्दुल लतीफ आजाद को 208 मतों से पराजित किया. संपूर्ण परिणाम प्रकाशित होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरिओम शरण ने सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें