40 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

.मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को डिग्गी कटिहार में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को 40 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:46 AM

कटिहार.मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को डिग्गी कटिहार में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को 40 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने डिग्गी कटिहार नहर टोला चौराहा से 40 लीटर शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर प्रमोद कुमार दास पिता देवन दास छींटाबाड़ी निवासी को 40 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय थाना में मध्य निषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.वाहन जांच अभियान में 1936 वाहन चालकों से 6.65 लाख रुपया वसूला जुर्माना

छह अभियुक्त को गिरफ्तार कर 45 लीटर शराब की बरामद

कटिहार.पुलिस महानिरीक्षक पूर्णिया के निर्देश के आलोक में एसपी के आदेश पर जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. महानिरीक्षक पूर्णिया के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान दिन एवं रात में भी चली. वाहन चेकिंग का उद्देश्य आमजनों को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना था. एसपवी वैभव शर्मा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान के तहत कुल 1937 वाहन चालकों को पुलिस ने पकड़ा. पकड़े गये वाहन चालक से मोटर एक्ट उल्लंघन को लेकर 6.65 लाख रुपया जुर्माना राशि वसूला गया. इसके अलावा छह अभियुक्त को गिरफ्तार कर 45 लीटर शराब बरामद किया है. जिला पुलिस पदाधिकारी सभी गाड़ियों की डिक्की, चालक की तलाशी एवं वाहनों के दस्तावेज के साथ-साथ ओवरलोडिंग की जांच कर रहे थे. एसपी के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान को लेकर क्षेत्र के वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version