अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, घटना स्थल पर हुई मौत, चालक फरार
शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के सन ऑफ इंडिया क्लब के समीप शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची व मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित करते हुए शव को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार गुप्ता वी-मार्ट में सुरक्षाकर्मी का काम करता है. उसका इकलौता पुत्र चावल लाने के लिए घर से दो नंबर कॉलोनी सन ऑफ इंडिया क्लब के पास गया था. वह चावल लेकर साइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. ट्रैक्टर के नीचे आते ही घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. मुख्य मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया. सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुमन कुमार सिंह पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक की पहचान कर परिजन को सूचित किया. शव को उठाकर सदर अस्पताल लेकर गये. जानकारी मिलते ही रोते-बिलखते पिता संजय गुप्ता सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां राजू के शव को देखते ही चित्कार मारकर रोने लगे. इधर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया व शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र मंगल बाजार में पिंटू दादा की दुकान में काम करता था. दोपहर में वह खाना खाने के लिए घर आया था. उसके बाद चावल लाने के लिए दो नंबर कॉलोनी गया था. इसी दौरान बेकाबू ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. एकलौते पुत्र की सड़क हादसे में मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
——बयान———-
ट्रैक्टर के कुचलने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अवरूद्ध मार्ग को क्लियर कराया तथा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बीएनएस की धारा के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.सुमन कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्षB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है