Bihar News: जिंदा जहरीला सांप लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, इलाज के बीच झाड़-फूंक वाले बाबा के पास गया, फिर…

कटिहार में एक युवक को सांप ने काट लिया जिसके बाद वह जिंदा सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा. वहां से इलाज के बीच में ही युवक भागकर एक ओझा के पास चला गया और जब उसकी हालत बिगड़ गई तो उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

By Anand Shekhar | July 23, 2024 8:40 PM
an image

Bihar News: कटिहार के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के आलमपुर पंचायत अंतर्गत राय टोली गांव निवासी गोकुल राय के 30 वर्षीय पुत्र टिम्पा राय को जहरीले सांप ने डंस लिया. जिसके बाद वह सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज शुरू किया गया. लेकिन इसी दौरान वह झाड़-फूंक के चक्कर में अस्पताल से भाग निकला. झाड़-फूंक के दौरान हालत बिगड़ने पर ग्रामीण उसे सदर अस्पताल ले गए. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मजदूरी के दौरान सांप ने डंसा

बताया गया कि टिम्पा राय अपने ही गांव में मजदूरी करने गया था. मजदूरी के दौरान युवक को जहरीले सांप ने डस लिया। युवक ने बहादुरी दिखाते हुए जहरीले सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर दिया. इसके बाद उसने अपने हाथों में रस्सी बांधी और सांप को अपने साथ अस्पताल ले गया. जिसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. सांप और युवक को देखने के लिए दर्जनों पुरुष और महिलाएं आजमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए.

इलाज के दौरान अस्पताल से हुआ फरार

अस्पताल में डॉ सकील अहमद, डॉ तस्नीम, डॉ संजय, डॉ श्याम किशोर, रियाज अहमद, नजरुल आलम समेत डॉक्टरों की पूरी टीम युवक की जान बचाने के लिए लगातार घंटों उसका इलाज कर रही थी. इसी बीच युवक मौका पाकर प्राथमिक उपचार के दौरान अस्पताल से भाग निकला और फिर झाड़-फूंक करने वाले एक बाबा की शरण में चला गया.

Also Read: मेयर-डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना अब मुश्किल, बिहार विधानसभा में पास हुआ विधेयक

हालत बिगड़ने पर पहुंचा सदर अस्पताल

ओझा बाबा के यहां युवक की हालत बिगड़ने लगी, जिसे देख ग्रामीणों ने बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार से फोन पर संपर्क किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

Also Read: बिहार के कॉलेजों में अब इंटर की पढ़ाई नहीं, शिक्षकों की नियुक्ति करेगा विश्वविद्यालय सेवा आयोग

परिजनों में मचा कोहराम

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों ने कहा कि झाड़ फूंक के चक्कर में युवक की मौत हो गयी. सीओ रिजवान अहमद ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत के परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा राशि दी जायेगी.

Exit mobile version