22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत

सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर गेड़ाबाड़ी बाजार के निकट शनिवार की रात्रि एक अधेड़ व्यक्ति को ट्रक ने ठोकर मार दिया था. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इलाज के दौरान पूर्णिया में मौत हो गयी. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात्रि 55 वर्षीय सलीम गेड़ाबाड़ी बाजार में सड़क पार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया. जिसमें सड़क पार कर रहे सलीम ग्राम बसगाड़ा गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. परिजनों ने कोढ़ा अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. जहां पूर्णिया के एक अस्पताल में सड़क दुर्घटना में जख्मी सलीम ग्राम बसगाड़ा का निधन हो गया. निधन की खबर सुनकर परिजनों में जहां कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक का अंत परीक्षण कराने के बाद जब शव गांव लाया गया तो गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हर तरफ चीख पुकार व रोने चिल्लाने की आवाज सुनाई देने लगी. मृतक के परिजनों ने बताया कि सलीम उम्र 55 वर्ष गेड़ाबाड़ी बाजार गए हुए थे. जहां सड़क पार कर रहे थे कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दिया था. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जहां उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. इलाज के दौरान मौत हो गया. मामले में कोढ़ा थानाध्यक्ष वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें