बिहार के कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, फोन पर पत्नी से जानिए क्या हुई थी आखिरी बातचीत…
Bihar News: बिहार के कटिहार में एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. उसने अपनी पत्नी को फोन पर आखिरी बातचीत में जानिए क्या कहा था...
Bihar News: कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.थाना क्षेत्र के पवई पंचायत अंतर्गत धोबी घाट के पास की ये घटना है. मृतक की पहचान कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवइ पंचायत के वार्ड संख्या 13 ग्राम निवासी अखिलेश यादव उर्फ घोलू कुमार (उम्र 35 वर्ष ) के रूप में हुई है. हत्या की वजह अभी सामने नहीं आयी है. पुलिस की छानबीन जारी है. वहीं आपसी रंजिश में हत्या की चर्चा भी हो रही है.
एसपी समेत सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे
मृतक के परिजनों को जब शव बरामद होने की जानकारी मिली तो वो भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. वरीय पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी गयी.वहीं घटना की सूचना मिलते ही कटिहार के एसपी वैभव शर्मा, सदर एसडीपीओ (टू)धर्मेंद्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार भी सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना के तह तक जाने के लिए सभी बिंदुओं पर जांच शुरू की गयी.
पत्नी को फोन पर कहा था- पार्टी कर रहे हैं, देर से घर आएंगे
पुलिस कप्तान वैभव शर्मा के निर्देश पर एफएसएल की भी टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया. जानकारी के मुताबिक रविवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के पवई वार्ड संख्या ग्राम निवासी अखिलेश यादव उर्फ गोलू कुमार अपने घर से अपने दोस्तों के साथ कहीं निकले हुए थे. सोमवार की देर रात को जब मृतक की पत्नी प्रतिमा कुमारी ने जब अपने पति को फोन किया तो उसके पति ने पार्टी का जिक्र करते हुए देर से घर आने की बात कही. इधर, परिजन को जानकारी मिली कि अखिलेश यादव का शव नदी के समीप धोबिया घाट के पास बरामद हुआ है.
फोन पर किससे हुई थी बात, क्यों टेंशन में था अखिलेश?
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान उन्होंने की. परिजनों के मुताबिक अखिलेश अपने गांव में ही मजदूरी करता था. मृतक के जीजा जितेंद्र यादव ने बताया कि किसी व्यक्ति से फोन पर बात करने के बाद वह काफी टेंशन में घर से निकला था और वापस घर नहीं लौटा. वहीं पुलिस कप्तान वैभव शर्मा ने बताया कि पुलिस हर एंगल पर अनुसंधान कर रही है. मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. हालांकि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध जगहों पर छापेमारी कर रही.
क्या बोले एसडीपीओ?
एसडीपीओ (टू) धर्मेंद कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल जारी है. एफएसएल की टीम ने भी पहुंकर जांच किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है और हत्यारा बच नही पाएगा. वहीं सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोशिश कर रही है. फिलहाल वारदात के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है.