मनिहारी एसडीएम ने मनिहारी गंगा घाट पर ओवरलोडेड नावों पर की कार्रवाई

मनिहारी एसडीएम ने मनिहारी गंगा घाट पर ओवरलोडेड नावों पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:34 PM

मनिहारी अनुमंडल प्रशासन ने गंगा घाट पर ओवरलोडेड नावों पर कार्रवाई की है. एसडीएम कुमार सिद्धार्थ बुधवार को अचानक गंगा घाट पहुंचे. लालबथानी की ओर से आ रही नाव को रोका. जांच किया. क्षमता से अधिक लोग सवार थे. कोई यात्री लाइफ जैकेट न पहना था. एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि दोनों नावों का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. घाट लेसी पर पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि नाव ओवरलोड परिचालन पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. नाविक नियम का पालन करें. मौके पर सीओ निहारिका, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान, पुलिस अंचल निरीक्षक रामचंद्र मंडल, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अपर थानाध्यक्ष राजकुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version