मनीष ठाकुर हत्याकांड का आरोपित मधेपुरा से गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपित के पास से कट्टा व दो गोली किया बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 11:19 PM

कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटित मनीष ठाकुर हत्याकांड का फरार आरोपित मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना के मजहर पट्टी के राजीव साह के पुत्र करण कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित के पास से एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया है. इस संदर्भ में एसडीपीओ सदर अभिजीत सिंह ने बुधवार की देर शाम प्रेस वार्ता कर बताया कि मनीष ठाकुर की हत्या बीते 21 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कर दी गयी थी. घटना को लेकर मृतक की पत्नी के बयान पर मुफस्सिल थाना में थाना कांड संख्या 163/ 24 के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था. उक्त हत्याकांड के खुलासा को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया था. जब पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ की तो यह बात प्रकाश में आयी कि नवंबर 2023 में राजेश यादव की हत्या डिग्गी कटिहार एनएच 131 ए के समीप स्थित करीब 17 एकड़ जमीन पर चले आ रहे विवाद को लेकर कर दी गयी थी. जिसमें मनीष ठाकुर आरोप पत्रित था. पुलिस ने मनीष ठाकुर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पूर्व ही स्वर्णदीप को गिरफ्तार कर लिया था तथा पूछताछ के बाद पुलिस को करण की तलाश थी. कटिहार पुलिस ने मधेपुरा में छापेमारी कर करण को एक कट्टा, दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह छापेमारी एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में की गयी. जिसमें पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक ओमप्रकाश महतो, पुलिस अवर निरीक्षक सतनारायण कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. मनीष को दो गोली मार पहले बाइक से गिराया, उसके बाद तीन-चार गोली मारकर उसकी हत्या कर दी अनुसंधान के कम में यह बात सामने आया कि राजेश यादव के हत्या के बाद उसे जमीन का देखरेख मृतक का साढ़ू का बेटा स्वर्णदीप उर्फ योगा बाबा रानीगंज जिला अररिया वर्तमान पता रणभूमि मैदान पूर्णिया द्वारा की जा रही थी. लेकिन इस बीच मनीष ठाकुर उस जमीन पर कब्जा करना चाहता था. इसी वजह को लेकर स्वर्णदीप ने अपने सहयोगी करण व अन्य के साथ मिलकर मनीष की हत्या की साजिश रची. पूर्णिया से अपने दो सहयोगी करण कुमार एवं दीपक कुमार के साथ कटिहार आया और बैगना पेट्रोल पंप के समीप चलती गाड़ी में मनीष को दो गोली मारी जब वह गाड़ी से गिर गया तो उसे तीन-चार गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version