मनसाही पुलिस ने लूट मामले में दो व शराब तस्करी में दो महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा

मनसाही पुलिस ने लूट मामले में दो व शराब तस्करी में दो महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:50 PM

प्रतिनिधि, कटिहार मनसाही पुलिस ने सहजा गांव में स्कूटी लूट मामले में बरारी के राजापाकड़ निवासी पीड़ित राजू सोरेन के आवेदन के आलोक में सहजा निवासी उमेश राय के पुत्र दिवाकर कुमार, झरना टोला निवासी अनिल लोहार के पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बरारी थाना क्षेत्र के राजापाकड़ निवासी राजू सोरेन बीते 15 जनवरी को रात नौ बजे कजरी सहजा से अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था. तभी रात को रास्ता भटक घर सहजा छोटका टोला मोड़ पहुंच गया. पर कुछ युवकों ने उसके साथ छिनतई की उसकी स्कूटी, मोबाइल और नगद राशि लूट लिया. पीड़ित ने इस संबंध में मनसाही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. मनसाही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूटी और मोबाइल बरामद करते हुए इस मामले में संलिप्त दिवाकर राय, सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य मामले में देशी शराब की तस्करी कर रहे दो महिला शराब तस्कर को भी गिरफ्तारी के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version