जन सुराज विचार मंच की बैठक में लिये गये कई निर्णय

बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायत से प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी लोग हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:46 PM

अमदाबाद. प्रखंड के प्रशाल भवन में जन सुराज विचार मंच के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गयी. आयोजित बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायत से प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए थे. बैठक में प्रखंड के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने वाली शिक्षा पूर्व शिक्षण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली आपूर्ति, ग्रामीण सड़कें, प्रखंड कई पंचायत में हो रहे भीषण कटाव व गंगा व महानंदा नदी से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर चर्चा हुई. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित परिवारों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है. बाढ़ के कारण खरपतवार के सड़न से लोग बीमार हो रहे सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस दौरान पूर्व उपसरपंच रामरतन मंडल के कहा कि अमदाबाद प्रखंड के भवानीपुर खट्टी, चौकिया पहाड़पुर, पार दियारा आदि पंचायतों के कई वार्ड कटकर गंगा नदी में विलीन हो गयी है. इस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. पूर्व वार्ड सदस्य रामप्रवेश मंडल ने कहा कि विस्थापित परिवार प्रखंड के विभिन्न सड़कों के किनारे या बांध पर शरण लिए हुए हैं. विस्थापित परिवार व उनके बच्चे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. नगर पंचायत अमदाबाद के उपमुख्यमंत्री पृथ्वी मंडल ने बताया कि नगर पंचायत अमदाबाद में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. लेकिन अब तक सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ित परिवारों को बाढ़ राहत सहायता नहीं मिली है. अरुण कुमार सिंह, पल्टू कुमार, नागेंद्र बोसाक, युवराज मंडल, सोनू खान, इम्तियाज आलम, मनीष कुमार, फाल्गुनी देवी, चंचला देवी, रूपा देवी, देवनारायण सिंह सहित अन्य लोग बैठक में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version