थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 6:41 PM

प्रतिनिधि, कुरसेलाथाना परिसर में सरस्वती पूजा व शब ए बरात पर्व को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. राजनीतिक, सामाजिक नेताओं, जनप्रतिनिधियों के अलावा पूजा समिति के संचालन करने वाले ने भाग लिया. बैठक में सरस्वती पूजा और शब ए बरात पर्व शांति व्यवस्था को लेकर विचार विर्मश किया. सरस्वती पूजा संचालन करने वाले को थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. जिसके लिए थाना में फार्म भरकर जमा करना आवश्यक होगा. पुलिस पड़ताल कर लाइसेंस निर्गत कर सके. पुजा आयोजन पर नियम विरुद्ध आपत्ति जनक कार्य करने पर कार्रवाई करने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version