डीएस कॉलेज में स्टॉफ काउंसिल की बैठक में लिये गये कई निर्णय

अलग-अलग विभागाें से आया प्रस्ताव, कार्य कराने पर बनी सहमति

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:37 PM

कटिहार. डीएस कॉलेज के गैलेरी वन में गुरूवार की दोपहर एक बजे से स्टॉफ काउंसिल की बैठक हुई. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने की. बैठक करीब तीन घंटे तक चली. स्टॉफ काउंसिल की हुई मैराथन बैठक में कॉलेज के विभिन्न विभागों की समस्याओं पर चर्चा व निराकरण को लेकर निर्णय लिया गया. इस दौरान सभी विभागाध्यक्षों ने अलग-अलग समस्याओं से अवगत कराया. बीएड, बीसीए विभाग की ओर से भी प्रस्ताव दिया गया. बीसीए में एक ग्रील लगाने की बात कही गयी. जिस पर सहमति प्रदान हुई. डीएस कॉलेज में शिक्षकों के लिए अलग से शौचालय निर्माण को लेकर प्रस्ताव दिया गया. जिसे बनाने को लेकर पारित किया गया. विद्यार्थियों के लिए बनी शौचालयों की साफ सफाई, पानी, टूटे नल की मरम्मत करने, गर्ल्स काॅमन रूम का रंग रोंगन कराने, कॉलेज में गार्ड की व्यवस्था करने पर राय विचार किया गया. कॉलेज में खराब व बंद पड़े सीसीटीवी कैमरा मरम्मत कराये जाने पर प्रस्ताव दिया गया. निर्णय लिया गया कि सभी कार्य को शीघ्र कराया जाये. मौके पर डॉ वीणा रानी, प्रो मिहिर ठाकुर, डॉ विलास कुमार झा, शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय, नारायण झा, डॉ विपाशा राहा, डॉ स्वामीनंदन, डॉ मनोज परासर, प्रधान सहायक प्रदीप कुमार, डॉ एए ओंकार, सुधीर रमाणी, बीएड के एचओडी डॉ अजीजुल इस्लाम सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version