कदवा प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के सामुदायिक भवन के प्रांगण में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ की अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख पारस कुमार राय, भागीरथ राय, वरिष्ठ समाजसेवी कपिलदेव पासवान ने संयुक्त रूप से किया. मंच संचालन बारसोई के प्रखंड साधनसेवी सह संगठन के सचिव अनुरंजन पासवान ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जीएसटी प्रमंडलीय उपायुक्त शिवनारायण पासवान व संगठन के जिला अध्यक्ष सह श्रम अधीक्षक कटिहार पीटर मिज उपस्थित थे. बैठक में जनप्रतिनिधि व कर्मचारियों ने अनुसूचित जाति जनजाति समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने व समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए अपनी अपनी बातें रखी. पूर्व प्रखंड प्रमुख पारस कुमार राय व शिक्षक संजीव राय ने प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थापित करने की बात कही. वहीं बैठक में उपस्थित जीएसटी विभाग के प्रमंडलीय आयुक्त ने अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के कर्मचारी सहित अन्य कर्मियों को भी हर संभव मदद करने की बातें कही. मौके पर वरीय शिक्षक उपेंद्र राय, सरोज कुमार राय, कृष्णानंद कुमार, अरुण कुमार पासवान, अशोक कुमार पासवान, टोला सेवक अर्जुन रजक, राजेश ऋषि सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है