कांग्रेस के नवगठित प्रदेश कमेटी में कटिहार के कई नेताओं को मिली जगह

कांग्रेस के नवगठित प्रदेश कमेटी में कटिहार के कई नेताओं को मिली जगह

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 6:57 PM

– पिछड़ा प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत व नौशाद – राकेश, तारिक व किरण पटेल बने पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कटिहार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व वित्त मंत्री हरियाणा सरकार कैप्टन अजय सिंह यादव ने बिहार प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुराग चंदन के अनुशंसित प्रदेश कमेटी की घोषणा कर दी. नवगठित प्रदेश कमेटी में कटिहार के कई नेताओं को जगह मिली है. कटिहार के पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष श्रीकांत मंडल और अधिवक्ता नौशाद आलम को पिछड़ा प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष, पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश यादव, केवाला पंचायत प्राणपुर के दूसरी बार मुखिया तारिक अनवर, फलका मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्व महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण पटेल को पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बनाया गया है. अभय सिंह कुशवाहा, जयप्रकाश मंडल, पवन कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव, रवीना खातून, मीरा देवी, मेहरुन निशा को पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव बनाया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजस्थान के सह प्रभारी पूर्व विधायक पूनम पासवान ने नेताओं के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इनके मनोयन से प्रदेश ही नहीं बल्कि जिला और सीमांचल में भी कांग्रेस मजबूत होगी. पिछड़े वर्ग की आवाज कांग्रेस में मजबूती से गूंजेगी. प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रेम राय ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पिछड़ों के हक हकूक अधिकार की लड़ाई लड़ती है. राहुल गांधी पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात हमेशा उठाते रहे हैं. कटिहार के नेताओं को प्रदेश कमेटी में जगह दिये जाने पर मसरूर आलम, सौरभ कुमार, पंकज यादव, नितिन सिंहा, पीयूष मिश्रा, माधव पांडे, मुख्तार आलम, अमरजीत यादव ,कमरुल हक, शमशाद आलम, अब्दुल कलाम आजाद, प्रभु लाल पासवान, सिमरनजीत सिंह, राजीव कुमार, संजय कुमार सुमन, विक्रम पासवान, पवन जायसवाल, मुरारी कुमार, सुनील कुमार, राजकुमार पासवान समेत अन्य ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version