Loading election data...

स्वच्छता पखवारा के दौरान आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी की अध्यक्षता में स्वच्छता से संबंधित बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 6:53 PM

कदवा. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी की अध्यक्षता में स्वच्छता से संबंधित बैठक हुई. स्वच्छता पर्यवेक्षक, मुखिया,पंचायत सचिव की संयुक्त बैठक में आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. अभियान के दौरान पंचायत की सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई स्वच्छता रैली, स्वच्छता संवाद, वाद-विवाद, विद्यालयों में ग्रीन चाइल्ड क्लब का निर्माण, जन समुदाय की सहभागिता से श्रमदान कर साफ सफाई, आदि कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा. ग्राम पंचायत के मुखिया सभी कार्यक्रम का संचालन करेंगे. इस दौरान स्वच्छता शिविर लगाया जायेगा. जिसमें उनको मिलनेवाली योजनाओं से भी अवगत कराया जायेगा. इसी कड़ी में 24 सितंबर को एक दीप स्वच्छता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं 28 सितंबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version