कटिहार. स्थानीय विकास भवन के सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलता पूर्वक मनाने को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक मनाने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों को लेकर संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यों के दायित्व को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन का मुख्य समारोह राजेंद्र स्टेडियम में होगा. बैठक में डीएम ने मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम की साफ-सफाई, शौचालय, रंग रोगन, भाषण मंच, सम्मानित व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था, विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से वॉच टावर, महिला एवं पुरुष दर्शक दीर्घा के लिए बैरिकेडिंग कर घेराबंदी आदि की व्यवस्था एवं सभी प्रकार की तैयारी स-समय स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ही पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. साथ ही जिले के अंतर्गत सभी प्रखंडों व अंचलों तथा अन्य वह स्थल जहां झंडा तोलन किया जाता है. उन सारी जगहों पर साफ-सफाई तथा अन्य संबंधित सुविधाएं सुनिश्चित का भी आदेश दिया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों एवं कला जत्था टीमों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, झंडोत्तोलन के समय राष्ट्रगान कार्यक्रम सहित विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर संबंधित विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्राचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इस बैठक में डीएम एवं एसपी के साथ-साथ अपर समाहर्ता आपदा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा संबंधित स्कूलों तथा महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्राचार्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है