पार्ट वन स्पशेल व पार्ट टू प्रायोगिक परीक्षा एक साथ होने से कई छात्र वंचित

तिथि विस्तार के लिए अभाविप ने केबी झा कॉलेज परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:17 PM

पीयू द्वारा स्नातक द्वितीय खंड 2024 के प्रायोगिक परीक्षा से छूट गये छात्रों को एक अवसर देने की मांग अभाविप ने किया है. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, कार्यालय मंत्री रवि सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं ने सोमवार को पीयू परीक्षा नियंत्रक के नाम से केबी झा कॉलेज परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है. सदस्यों ने बताया कि द्वितीय खंड 2024 की प्रायोगिक परीक्षा 17 से 21 मई तक तिथि निर्धारित थी, जिसमें कई छात्र-छात्राओं का पार्ट वन विशेष परीक्षा 2024 और प्रायोगिक परीक्षा एक ही दिन होने की वजह से कई छात्र-छात्राओं का पार्ट वन विशेष परीक्षा छूट गया, तो कई छात्र-छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सकें. इससे उनलोगों के बीच रिजल्ट को लेकर असंमजस्य की स्थिति बरकरार है. इसको लेकर कई छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावकों द्वारा पीयू के परीक्षा नियंत्रक से लेकर कुलपति तक का दरवाजा खटखटका चुके हैं. सोमवार को भी वे लोग कुलपति व परीक्षा नियंत्रक पूर्णिया पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उनलोगों ने पीयू परीक्षा नियंत्रक व कुलपति से भी बताया कि उनलोगों की प्रायोगिक परीक्षा व स्पेशल पार्ट वन की परीक्षा एक साथ होने की वजह से कई का प्रायोगिक परीक्षा से वंचित कर दिये गये तो कई पार्ट वन स्पेशल परीक्षा से वंचित रह गये. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राहुल कुमार, अजय कुमार, विवेक कुमार समेत अन्य ने छात्रों की भविष्य को देखते हुए प्रायोगिक परीक्षा की तिथि विस्तार करने की मांग केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार से की है. परीक्षा नियंत्रक केबी झा कॉलेज के डॉ जितेश कुमार ने बताया कि अभाविप के द्वारा सौंपे गये ज्ञापन को पूर्णिया विवि परीक्षा नियंत्रक को अवगत करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version