पीयू के प्रथम दीक्षांत समारोह के गवाह बनने से रह जायेंगे कई टॉपर वंचित

समय में परिवर्तन से छात्रों को हो सकती है परेशानी, बीपीएससी व एसटीइटी की परीक्षा देंगे कई छात्र

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:34 PM

कटिहार. पूर्णिया विवि पूर्णिया की ओर से आयोजित पहली दीक्षांत समारोह एतिहासिक पल के गवाह से वंचित रह जायेंगे कई टॉपर छात्र. पूर्व में 19 जून व पुन: 20 जून को दीक्षांत समारोह का आयोजन से जहां छात्रों को परेशानी होगी. दूसरी ओर बीपीएससी व एसटीईटी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन के बाद भी इस समारोह में भाग नहीं ले पायेंगे. ऐसा डीएस कॉलेज से पीजी उत्तीर्ण कई छात्र छात्राओं का कहना है. छात्रों की माने तो दीक्षांत समारोह 2024 का आयोजन कर पूर्णिया विवि द्वारा पहली बार आयोजन कर टॉपर छात्रों को मूल प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र दिया जाना है. साथ ही टॉपर आये छात्रों को कुलाधिपति सह बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आलेकर के हाथों गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाना है. इसको लेकर छात्रों के बीच इसमें भाग लेने के लिए जहां उत्सवी माहौल बना हुआ है. दूसरी ओर पूर्णिया विवि द्वारा इसके लिए कराये गये रजिस्ट्रेशन के अनुसार छात्र- छात्राओं को सामान वितरण युद्धस्तर पर किया जा रहा है. कई छात्रों की माने तो कार्यक्रम का आयोजन विवि परिसर में होना है. इसको लेकर मंच विशेष रूप से बनाये गये हैं. दूसरी ओर पीयू परीक्षा विभाग द्वारा छात्रों को सामान लेने के लिए 16 जून से 18 जून तक समय निर्धारित कर उपलब्ध कराया जा रहा है. कई छात्रों की माने तो दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए जिन सामानों का वितरण किया जा रहा है. उसमें से टोपी, आई कार्ड, खान खाने के लिए कूपन, अंगवस्त्र व शपथ पत्र जो कुलपति द्वारा दीक्षा वाक्य दिलाया जायेगा आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version