जीवीपी प्वाइंट को चिह्नित कर हर हाल में करें सफाई: मेयर
भारत सरकार के कार्यक्रम गंदगी हटाओ बीमारी भगाओ कार्यक्रम को लेकर निगम के मेयर सभा कक्ष में एक बैठक हुई. अध्यक्षता मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की.
कटिहार. भारत सरकार के कार्यक्रम गंदगी हटाओ बीमारी भगाओ कार्यक्रम को लेकर निगम के मेयर सभा कक्ष में एक बैठक हुई. अध्यक्षता मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की. मौके पर अलग-अलग विभाग शिक्षा से डीइओ, स्वास्थ्य से सीएस, पीएचइडी के अभियंता एवं आइसीडीएस से सीडीपीओ ने भाग लिया. कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग विभाग के पदाधिकारियों से सहयोग करने की अपील की गयी. साथ ही अपने स्तर से बारिश से होने वाले नये-नये बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाने व इससे बचने के उपाय को लेकर चर्चा की गयी. खासकर डायरिया से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग को आशा, शिक्षा से आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, नगर निगम के एसएचजी समूह की महिलाओं से ओआरएस बांटने को लेकर विचार विमर्श किया गया. पीएचइडी के अभियंता को घूम-घूम कर पीने वाले पानी का सैंपल लेकर जांच करने, विद्यालयों में बच्चों के बीच में जाकर इस थीम आधारित क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जागरूक करने पर बल दिया गया. बताया गया कि बच्चों को जागरूक करने पर अभिभावक भी जागरूक होंगे. डायरिया समेत अन्य बीमारियों से किस तरह से बचाया जा सके. इसको लेकर आंगनबाड़ी, विद्यालय में शौचालय, परिसर की साफ-सफाई पर ध्यान देने की अपील की गयी. मेयर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि निगम भारत सरकार द्वारा एक जुलाई से 31 अगस्त तक अभियान के माध्यम से थीम आधारित कार्यक्रम करना है. कार्यक्रम के दौरान एक रैली का भी आयोजना होना है. वार्ड में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए रोस्टरवाइज फॉगिंग करनी है, ताकि बारिश के दिनों में होने वाली बीमारियों खासकर मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी से निजात मिल सकें. इस कार्य के लिए अलग-अलग विभागों से समन्वयक स्थापित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर नगर आयुक्त कुमार मंगलम, उपनगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी, उपमेयर मंजूर खान, निगम के सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, नूर अली खान, डीइओ, पीएचइडी के सहायक अभियंता, समेली की सीडीपीओ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है