छठ को लेकर सजा बाजार, खरीदारी करने में जुटे लोग
सूप, डलिया, नारियल के दाम में बढ़ोतरी
कटिहार. लोक आस्था का महापर्व छठ में लगने वाले पूजा सामग्रियों की खरीदारी छठव्रतियों ने शुरू कर दी है. चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को कद्दू भात से शुरू हो जायेगा. पर्व को लेकर छठ व्रतियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहर के बड़ा बाजार, न्यू मार्केट, मिरचाईबाड़ी में छठ पर्व से संबंधित पूजा सामग्रियों की बाजार सज गया है. पूजा सामग्रियों की बिक्री भी शुरू हो गयी है. छठ व्रती अभी से पूजा सामग्रियों को जुटाने में लग गये हैं. इस पर्व में पूजा सामग्रियों के हर छोटे से बड़े सामानों का अपना एक महत्त्व है. इसलिए छठ व्रती किसी प्रकार की कोई सामग्री नहीं रह जाय. इसको लेकर अभी से बाजार में खरीदारी शुरू कर दिये हैं. हालांकि इस वर्ष बाजार में व्रत का सबसे अहम सूप व डलिया, नारियल के मूल्य में अच्छी खासी वृद्धि देखी जा रही है. सूप 220 रुपये जोड़ा बिक रहे है. डलियां 300 रुपये से शुरू है. नारियल 80 से 100 रुपये जोड़ा मिल रहा है. दुकानदारों की माने तो पर्व का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जायेगा समान के मूल्य में या और वृद्धि होगी या इनके दाम कम होंगे. यह किसी को समझ नहीं आ रहा है. फिलहाल लेकिन अभी इसी मूल्य पर व्रती पूजा सामग्रियों की खरीदारी करने में जुट गए हैं. रविवार को न्यू मार्केट में छठ व्रती पूजा सामग्रियों की खरीदारी करने में लगे रहे. जबकि पूजा संबंधित कई दुकान सड़क किनारे भी सज चुकी है. पर्व को लेकर दुकानदारों ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. बड़े पैमाने पर अभी से केला की खानी बाजार में आने लगे हैं. जबकि बाजार में सूप और डलिया का भी डिमांड बढ़ा हुआ है. फिलहाल अभी छठ व्रती सूप डलिया और नारियल कि ज्यादातर खरीदारी करने में जुटे हुए है. बाजार में चारों तरफ असम से मंगाए गये नारियल सड़कों पर दुकान लगाकर बिक्री शुरू हो गई है. जबकि दुकानदारों की मानें तो एक-दो दिन में भारी संख्या में नारियल और कटिहार आने वाला है. रविवार से केला की खानी से लदे गाड़ी भी घुसने लगे हैं. जो सोमवार के बाद छोटे ट्रकों की संख्या भी बढ़ने लगेगी. पूजा सामग्रियों फल के मूल्यों में हुई है वृद्धि छठ पर्व में लगने वाले पूजा सामग्रियों के मूल्य में अच्छी वृद्धि हुई है. सबसे ज्यादा सूप, डलिया और नारियल के मूल्यों में वृद्धि हुई है. लेकिन आस्था का महान पर्व छठ करने वाले व्रतियों की संख्या बढ़ती जा रही है. पूजा सामग्री खरीदारी कर रही कविता देवी, लता देवी, शंभू कुमार ने कहा कि भले ही पूजा सामग्रियों के मूल्यों में वृद्धि हुई हो. लेकिन यह पूजा किसी भी मायने में छोड़ा नहीं जा सकता है. सामानों की मूल्य की वृद्धि जरूर हुई है. लेकिन लोगों का आस्था छठ मैया पर बरकरार है. हम सभी मूल्य के बारे में बिना कुछ सोचे समझे खरीदारी करने में जुटे हुए हैं. भले ही सामग्री के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि हो जाए लेकिन खरीदारी करने मैं लोगों की कमी नहीं देखी जा रही है. पिछले वर्षों की तुलना में सभी सामानों में खासकर सूप और डलिया नारियल दुगने दाम हो गये है. अन्य पूजा सामानों में भी अच्छी खासी मूल्य में वृद्धि हुई है. इन रेटों पर मिल रहे पूजा सामग्री सूप 220 से 240 रुपये जोड़ा डलिया 300 से 500 रुपये पीस नारियल 80 से 100 रुपये जोड़ा सिंगापुरी केला खानी 600 से 750 चिनिया केला खानी 700 से 850 सेब 100 से 120 किलो नारंगी 120 से 140 किलो नाशपाती 180 से 200 किलो अनार 180 से 200 किलो मौसमी 100 से 120 किलो अमरूद 100 आर किलो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है