कचरे की ढेर पर हर दिन सजता है न्यू मार्केट का सब्जी मंडी, खरीदार को बीमारी की सता रही डर
कचरे की ढेर पर हर दिन सजता है न्यू मार्केट का सब्जी मंडी, खरीदार को बीमारी की सता रही डर
– पार्षदों की शिकायत को अनसुना कर रहा एनजीओ, सफाई के नाम पर किया जा रहा कोरम पूरा – पाॅश इलाका होने के बाद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान, निगम को राजस्व की सबसे अधिक होती है प्राप्ति – 87.89 लाख एनजीओ को हर माह सफाई के लिए किया गया है निर्धारित प्रतिनिधि, कटिहार नगर निगम में सफाई व्यवस्था इन दिनों अव्यवस्थित है. डोर टू डोर गीला कचरा उठाव किसी वार्ड में नियमित ताे किसी वार्ड में कु कर ठेला पहुंचने से घरों में जमा कचरा बजबजा रहा है. सफाई को लेकर सबसे बुरा हाल एनजीएओ वाली वार्ड में है. जहां पार्षदों की शिकायत को अनसुना कर दिये जाने से पार्षदों में आक्रोश पनप रहा है. सबसे खराब स्थिति पोश इलाकों की है. नियमित सफाई की जगह कभी कभार सफाई होने से जगह-जगह कचरे का ढेर है. दो वार्डों में पड़ने वाला न्यू मार्केट की हालत बद से बदतर है. खासकर सब्जी मंडी का कुछ भाग वार्ड नंबर बीस और वार्ड नंबर तीस का हिस्सा है. दो वार्ड पार्षदों के अधीन आने वाला न्यू मार्केट की सब्जी मंडी हर दिन कचरे की ढेर सजता है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. जिसका नतीजा है कि सुबह शाम और दोपहर सब्जी खरीदारों को किसी गंभीर बीमारी का डर सता रहा है. पार्षद की माने तो यह पोश इलाका है. इसी वार्ड से निगम को अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है. इसके बाद भी नियमित सफाई की व्यवस्था चरमरायी हुई है. उनलोगों की माने तो इस वार्ड की साफ सफाई एनजीओ की ओर से की जाती है. शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिये जाने के कारण आमलोगों के गुस्से का शिकार प्रतिदिन होना पड़ता है. न्यू मार्केट के हाट में सभी तरह के सब्जी, फल सहित अन्य समानों की बिक्री की जाती है. यही कारण है कि यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना होता है. उक्त स्थल पर निरंतर सफाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण ही जगह-जगह कचरे का ढेर है. मालूम हो कि एनजीओ को तीस वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर 87.89 लाख से अधिक हर माह निगम की ओर से भुगतान के लिए इसी माह एकरारनामा किया गया है. इससे पूर्व 79.90 लाख से अधिक की राशि हर माह एनजीओ को निगम की ओर से दिया जाता था. राशि वृद्धि के बाद भी नियमित सफाई नहीं होने से आमजन से लेकर पार्षदों में आक्रोश है. जो कभी भी सड़क पर फूट सकता है. इससे नकारा नहीं जा सकता है. अस्थायी डंपिंग प्वाइंट पर भी बजबजाता है कचरा आमजनों व बाजार करने पहुंचने वाले लोगों की माने तो उक्त ऐरिया में बनाये गये अस्थायी डम्पिंग प्वाइंट पर भी नियमित कचरा का उठाव नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है. अमित कुमार, सुमित कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य की माने तो अस्थायी डंपिंग प्वाइंट से हर दूसरे दिन कचरा उठाने का प्रावधान है. लेकिन कभी चार से पांच दिनों तक कचरे की ढ़ेर से लोगों को आवागमन की मजबूरी बन जाती है. जिसका नतीजा है कि बीमार होने की संभावना बनी रहती है. लोगों की माने तो न्यू मार्केट मेन सड़क पर करीब चार से पांच जगह पर डस्टबिन कचरे से भर जाने के बाद बचबजाता रहता है. कार्रवाई को संबंधित विभाग को की जायेगी लिखित शिकायत न्यू मार्केट पोश एरिया में शामिल है. न्यू मार्केट दो वार्ड का क्षेत्र है. इस वार्ड से निगम को अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है. निरंतर सफाई नहीं होने की वजह से जगह- जगह कचरे का ढेर है. साफ सफाई का जिम्मा एजेंसी काे दी गयी है. उक्त स्थल पर निरंतर सफाई होनी चाहिए. सफाई नहीं होने की शिकायत सम्बंधित विभाग से की गयी है. व्यवस्था में सुधार नहीं होने की स्थिति में संबंधित विभाग को विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. नितेश सिंह निक्कू, पार्षद, वार्ड- 30
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है