विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत थाना में की

विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत थाना में की

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:21 PM
an image

अमदाबाद. प्रखंड के बैरिया पंचायत अंतर्गत नासी टोला गांव में विवाहिता के साथ दहेज उत्पीड़न मामले में बुरी तरह से मारपीट करने को लेकर पीड़ित महिला ने अमदाबाद थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित महिला ने अमदाबाद थाना में आवेदन देकर अपने पति शेख जमशेद एवं सास, ससुर व ननद पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाई है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि पति शेख जमशेद एवं सास ससुर ने शादी के 6 वर्ष बाद मोटर साइकिल का मांग करते हैं. माता-पिता गरीब तबके के व्यक्ति हैं. मोटरसाइकिल देने में असमर्थ है. इसी बात को लेकर ससुराल वालों ने बेरहमी से मारपीट किया है. मामले में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन मिला है. आगे की करवाई में पुलिस जुट गई है. मायके वाले ने बताया कि विवाहिता का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में उपचार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version