profilePicture

Bihar News: विवाहिता का पति से था अनबन, महिला दलाल ने यूपी के अधेड़ से करायी दूसरी शादी, दोनों गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला दलाल के साथ अधेड़ दूल्हे को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी मस्जिद मोड़ के समीप एक ऑटो से एक विवाहिता को एक महिला जबरन उतार रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2022 2:31 PM
an image

कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी में भागलपुर जिले की एक विवाहिता को जबरन यूपी के अधेड़ के साथ विवाह करायी गयी. इसके बाद महिला का मायके जाने की जिद करने लगी. इस बीच सड़क पर हो रहे विवाद पर अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था के सदस्य की नजर पड़ी. सदस्य के प्रयास से पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला दलाल के साथ अधेड़ दूल्हे को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी मस्जिद मोड़ के समीप एक ऑटो से एक विवाहिता को एक महिला जबरन उतार रही थी.

महिला दलाल गिरफ्तार

मौके पर मौजूद अभिलाषा परिवार के सचिव राजेश सिंह को संदेह हुआ. वह युवती से पूछताछ करने में जुट गये. पूछताछ के बाद यह बात सामने आया कि भागलपुर जिले की ढोलबज्जा निवासी एक विवाहिता महिला की यूपी के अधेड़ के साथ जबरन शादी कराने को लेकर उसे जबरन यूपी ले जाया जा रहा था. इस बात की जानकारी मिलते ही राजेश सिंह ने सहायक थाना पुलिस को सूचित किया. जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मामले की जांच करते हुए आरोपित दूल्हा व महिला दलाल को गिरफ्तार कर युवती को अपने संरक्षण में ले लिया.

विवाहिता के चाचा ने महिला दलाल संग भेजा

मधेपुरा जिले के ढोलबज्जा निवासी विवाहिता की शादी भागलपुर के खरीक में हुई है. पति से अनबन होने के कारण विवाहिता मधेपुरा के ढोलबज्जा अपने मायके चली गयी. 19 फरवरी को विवाहिता के रिश्ते के चाचा ने पति द्वारा कटिहार में इंतजार किये जाने की बात कह कर बरारी सुखासन की महिला दलाल रीना देवी उसे कटिहार लेकर आ गयी. इधर, यूपी के अधेड़ दूल्हा राजेश को भी लेकर कटिहार पहुंच गया. राजेंद्र स्टेडियम में ले जाकर रात में यूपी के दूल्हा राजेश से उसका जबरन मांग भरवाया.

मायके जाने की बात पर हुआ हंगामा 

इसके बाद महिला रीना व दूल्हा उसे यूपी ले जाने लगा. इसके बाद विवाहिता ने कहा कि पहले वह अपने मायके जायेगी, तब कहीं जायेगी. इसी बात को लेकर सहायक थाना के मस्जिद मोड़ के समीप वह ऑटो में शोर करने लगी. इसके बाद स्थानीय लोग व अभिलाषा परिवार के सचिव राजेश सिंह वहां पहुंच गये. घटना से अवगत होते हुए जानकारी सहायक थाना पुलिस को दी.

Also Read: साबइर फ्रॉड का जाल: पांच छात्रों ने बनाया गिरोह, हर माह एक करोड़ से अधिक की कमाई, जानें पूरा खेल

सूचना मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामला संदिग्ध देखते हुए रीना व दूल्हा राजेश को गिरफ्तार कर विवाहिता को मेडिकल जांच में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस स्थानीय थाना में थाना कांड संख्या 76/22 धारा 366, 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

कहते हैं एसपी

एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवती पहले से ही शादीशुदा है. एसडीपीओ सदर को जांच के लिए निर्देशित किया गया है. जांच के बाद ही स्पष्ट निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. सहायक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version