13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारी के नीमा में संदिग्ध हालात में मिला विवाहिता का शव

ससुराल वाले पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

मनिहारी. मनिहारी थाना क्षेत्र के नीमा पंचायत में एक विवाहिता का शव उसके घर से बरामद किया गया. गला में निशान था. मृतका की पहचान 22 वर्षीय ज्योति कुमारी पति छोटू त्रृषि के रूप में की गयी. मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की मां रीता देवी व भाई दीपक कुमार ने बताया कि ज्योति की शादी के बाद से ही ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. लगातार दहेज के लिए परेशान किया जाता था. जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गयी. घटना स्थल पर मायके से आये परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर से फरार हो गये. मनिहारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति छोटू त्रृषि को गिरफ्तार कर लिया. मनिहारी थानाध्यक्ष ने फाेरेंसिक टीम को बुलाया. फाेरेंसिक टीम ने जांच की.

मनिहारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए फाेरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया. फाेरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये है. हर पहलु पर जांच की जा रही है. आरोपित पति को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर नीमा मुखिया रामजी यादव, पूर्व मुखिया जाकिर अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें