24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनें रखेंगी व्रत

करवा चौथ आज, बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़

कटिहार. पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें रविवार को करवा चौथ का व्रत रखेगी. कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी को मनाने जाने वाले इस पर्व को लेकर सुहागिनों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. करवा चौथ को देश के अन्य भागों में कड़क चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. सुहागिन आज के दिन अपनी पति की लंबी आयु के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखेगी. शाम के समय चांद को अर्घ देने के बाद पति के हाथों पानी पीकर अपना व्रत तोड़ेगी. यह पर्व रिश्तों को मजबूत बनाने वाला पर्व है. पति पत्नी के रिश्ते को और मजबूत करती है. जिस कारण यह पर्व पति पत्नी के लिए काफी महत्व रखता है. पत्नी द्वारा पति की लंबी आयु और उसकी सुख समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना करते हैं. इस दिन मूल रूप से भगवान गणेश मां गोरी और चंद्रमा की उपासना की जाती है. चंद्रमा को आमतौर पर आयु, सुख और शांति का प्रतीक माना जाता है. इसलिए चंद्रमा की पूजा करके सुहागीने वैवाहिक जीवन में सुख शांति और पति की लंबी आयु की कामना करती है. करवा चौथ के दिन सुहागिन सूर्योदय से पहले उठकर व्रत की शुरुआत करती है. पूरे दिन निर्जल उपवास कर शाम को छन्नी से चांद देखकर और पति की आरती उतारकर अपना व्रत खोलती है. शनिवार को देर शाम तक करवा चौथ पर्व करने वाली सुहागिन बाजार में पूजा सामग्री की खरीदारी करने में जुटी रही. जिस कारण से पूरे बाजार में बहुत ज्यादा चहल-पहल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें