15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारी के बलदियाबाड़ी में भीषण अगलगी, 100 घर जले

अगलगी की घटना में करोड़ों के नुकसान का अनुमान

मनिहारी के बलदियाबाड़ी में भीषण अगलगी की घटना में गुरुवार की दोपहर लगभग 100 घर जल गये. अगलगी की घटना में करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अनुमंडल प्रशासन अग्नि पीड़ितों की सहायता में जुटा है. सैकड़ों लोग एक झटके में खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. आग को बुझाने के लिए मनिहारी के अलावा कटिहार से भी दमकल मंगाया गया. अगलगी की घटना इतनी भयानक थी कि लोग अपने से भी आग बुझा रहे थे. इस अगलगी में घर में रखे गैस सिलिंडर फटने से आग भयावह हो गयी. जिससे तुरंत एक सौ घर को आग के चपेट में ले लिया. इस दौरान पूरे गांव में चीख पुकार मच गयी. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. तेज धूप व पछुवा हवा की वजह से आग के समीप पहुंचने की बात तो दूर काफी दूर तक आग की गर्मी पहुंच रही थी. जिसके कारण अग्निपीड़ित अपने घर से एक भी समान नहीं निकाल सकें. घटना की सूचना पर मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ मनोज कुमार, सीओ निहारिका, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव पहुंचे. मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि अभी पीडितों की सूची बनायी जा रही है. सामुदायिक किचन चलाया जायेगा. पॉलीथिन दी जा रही है. सरकारी सहायता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें