15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा 2025: कदाचारमुक्त व स्वच्छ परीक्षा संचालन की तैयारी में जुटा विभाग

मैट्रिक परीक्षा 2025: कदाचारमुक्त व स्वच्छ परीक्षा संचालन की तैयारी में जुटा विभाग

– 51 परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी से होगी परीक्षा प्रतिनिधि, कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देश के आलोक में स्थानीय शिक्षा महकमा ने मैट्रिक परीक्षा 2025 की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गयी है. स्थानीय शिक्षा महकमा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कदाचार मुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई स्तरों पर व्यवस्था की जा रही है. समिति की ओर से भी कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किया गया है. इस बीच मिली जानकारी के अनुसार इस बार मैट्रिक परीक्षा संचालित करने के लिए जिले में 51 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. इस परीक्षा में 32037 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त व स्वच्छ परीक्षा संचालन व बुनियादी सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को एक पत्र जारी किया है. डीइओ की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पूर्व की भांति वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 (मैट्रिक) का आयोजन किया जाना है. परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी सहित अन्य जरूरी प्रक्रिया पूरी की जानी है. साथ ही स्वच्छ व कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी मार्गदर्शिका का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है. इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. समिति के अनुसार मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी 2025 से शुरू होगी तथा 25 फरवरी 2025 तक चलेगी. कटिहार शहर के इन केंद्रों पर होगी इंटर परीक्षा डीइओ की ओर से जारी पत्र के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में 45 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. कटिहार शहरी क्षेत्र में 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. कटिहार शहरी क्षेत्र में जिन संस्थान में मैट्रिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. उनमें एसबीपी विद्या विहार, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय हॉस्पिटल रोड (मिडिल स्कूल सहित), महेश्वरी एकेडमी, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार, गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, इंटर कॉलेज बीएमपी सात, मेरी इमाकुलेट स्कूल बरमसिया, उत्क्रमित मिडिल स्कूल रिफ्यूजी बर्मा कॉलोनी, जयमाला शिक्षा निकेतन, आदर्श मिडिल स्कूल बीएमपी सात, त्रिवेणी नायक मिडिल स्कूल लड़कनियां, प्रतिभा पब्लिक स्कूल कोर्ट कैम्पस, एएएम चिल्ड्रेन एकेडमी फासिया, उच्च विद्यालय हफलागंज, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज, एमबीटीए इस्लामियां स्कूल, उच्च विद्यालय बीएमपी सात, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय (मध्य विद्यालय साहित), सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, सुर तुलसी इंटर कॉलेज, मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक पाठशाला डहेरिया, आदर्श उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, मिडिल स्कूल हवाई अड्डा, चिल्ड्रेन्स हैप्पी होम, उर्दू मिडिल स्कूल कदवा रामपारा, मिडिल स्कूल तेजा टोला, सीमांचल माइनोरिटी बीएड कॉलेज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रानीपतरा सिंघिया मनसाही, मिडिल स्कूल रानीपतरा सिंघिया मनसाही, एसएस पब्लिक स्कूल, बेतेल मिशन स्कूल लड़कनियां टोला, टियोमल वर्ल्ड स्कूल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनियां, मिडिल स्कूल दलन टोला हाजीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसा शामिल है. मनिहारी व बारसोई में 15 परीक्षा केंद्र जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार मनिहारी में पांच व बारसोई में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. जिसमें कन्या मिडिल स्कूल मनिहारी, बीपीएसपी उच्च विद्यालय मनिहारी, बेतेल मिशन स्कूल मनिहारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलीपारा मनिहारी, पीएलएसएन बालिका उच्च विद्यालय मनिहारी, प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय बारसोई, उच्च विद्यालय बारसोई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाग बारसोई, कन्या मध्य विद्यालय बारसोई बाजार, मीराकल पब्लिक स्कूल बारसोई, आदर्श मिडिल स्कूल बारसोई घाट, मिडिल स्कूल डत्ता बारसोई, बारसोई पब्लिक स्कूल, ज्योति पब्लिक स्कूल बारसोई व उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौलानापुर बारसोई शामिल है. मैट्रिक परीक्षा कार्यक्रम —————– तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली ——- ————— —————- 17-02-2025 मातृभाषा मातृभाषा 18-02-2025 गणित गणित 19-02-2025 द्वितीय भा भाषा द्वितीय भा भाषा 20-02-2025 सा विज्ञान सा विज्ञान 21-02-2025 विज्ञान विज्ञान 22-02-2025 अंग्रेजी अंग्रेजी 24-02-2025 ऐच्छिक विषय ऐच्छिक विषय 25-02-2025 व्यव ऐच्छिक विषय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें