17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा 2025: आज से शुरू होगी प्रायोगिक परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा 2025: आज से शुरू होगी प्रायोगिक परीक्षा

– सेंटअप में सफल परीक्षार्थी ही दे पायेंगे प्रायोगिक व सैद्धांतिक परीक्षा प्रतिनिधि, कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए प्रायोगिक परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी. यह प्रायोगिक परीक्षा 23 जनवरी तक चलेगी. प्रायोगिक परीक्षा को लेकर समिति की ओर से दिशानिर्देश जारी किया गया है. समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि सेंटअप परीक्षा में सफल छात्र-छात्राएं ही मैट्रिक की प्रायोगिक और सैद्धांतिक परीक्षा दे सकेंगे. किसी कारण से अनुपस्थिति रहने वाले छात्र-छात्राएं बोर्ड की परीक्षा नहीं दे सकेंगे. यदि विद्यार्थी का एडमिट कार्ड जारी भी हो जाता है तो वह मान्य नहीं होगा. स्कूल के प्रधान को भी निर्देश दिया गया है कि ऐसे विद्यार्थी को एडमिट कार्ड जारी नहीं करें. समिति की ओर से जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में त्रुटि है. फिर भी वे परीक्षा में शामिल होंगे. जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की की फोटो में अगर जिला शिक्षा कार्यालय को पहले ही गड़बड़ी हो गयी है या किसी अन्य तस्वीर छपी हो तो संबंधित छात्र-छात्राओं को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर आना होगा. परीक्षार्थियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोटो युक्त बैंक पासबुक फोटो स्टेट व मूल कापी लाना अनिवार्य है. उल्लेखनीय है कि मैट्रिक की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक संचालित होगी. समिति ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिया है. समिति ने कहा है कि प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री भेजी जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें